फायदों से भरपूर है पुराना टूथब्रश

टूथब्रश के पुराना या बेकार हो जाने पर हममें से ज्‍यादातर लोग इसे फेंक देते हैं, लेकिन पुराने टू‍थब्रश को अपने पास ही रखें क्‍योंकि यह बहुत काम की चीज है। आपको जान कर हैरानी होगी कि इसकी मदद से आप अपना रूप निखार सकती हैं। टूथब्रश के पुराना हो जाने के बाद आप इसका इस्‍तेमाल बालों और नाखूनों की खूबसूरती के साथ गहनों को साफ करने में भी कर सकते हैं। टूथब्रश की मदद से आप अपने बालों को हाईलाइट कर सकती है या पफ बना सकती है और तो और आप चाहे तो आई ब्रो की शेप को सेट करने के लिए भी टूथब्रश का उपयोग किया जा सकता है। आइए जानें आप पुराने टूथब्रश का इस्‍तेमाल किन तरीकों से कर सकते हैं। Image Source : Getty
गहनों की सफाई में मददगार

अगर आप अपने कीमती गंदे गहनों को साफ कराने के लिए किसी दुकानदार के पास नहीं ले जाना चाहती तो टूथब्रश का इस्‍तेमाल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। गहनों को साफ करने के लिए इन्‍हें हल्के गर्म पानी में कुछ देर के लिए भिगोएं। फिर इनको टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे साफ करें। ऐसा करने से आपके गहने नये गहनों की तरह चमक जायेगें। Image Source : whstatic.com
नाखूनों में गंदगी को साफ करे

नाखूनों में छिपी गंदगी को भी आप टूथब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं। बड़े नाखूनों में गंदगी का जमना बहुत ही सामान्‍य बात है। लेकिन इस गंदगी को साफ कराने के लिए आपको ब्‍यूटी पार्लर में पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है आप इस गंदगी को रोजाना नहाने के दौरान टूथब्रश की मदद से कर सकते है। टूथब्रश से नाखूनों के भीतर की सफाई करना इसलिए भी आसान होता है क्योंकि इसके ब्रि‍सल्स मुलायम और बारीक होने के कारण अंदर से गंदगी साफ करने में कारगर होते हैं। Image Source : beautifulhameshablog.com
बालों को हाई-लाइट करें

अगर आपको बालों पर तरह-तरह के कलर लगाकर, हाई-लाइट करने का शौक है तो टूथब्रश से बेहतर उपकरण आपके लिए कोई और हो ही नहीं सकता। इसके इस्तेमाल से आप पैसा और समय दोनों ही बचा सकती हैं। बालों को हाई-लाइट करने के लिए बालों को हल्के हाथ लेकिन मजबूती से खींचे कर रहें फिर ब्रश को कलर में डुबोकर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं। Image Source : cialiscanadacheap9r.com
नेलपॉलिश छुड़ाने के लिए

नेलपॉलिश छुड़ाने के लिए भी आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि रंग नाखूनों के किनारों पर लगा रह जाता है। ऐसे में टूथब्रश की मदद से कलर साफ करना ज्यादा आसान हो जाता है। Image Source : collegeokplease.com
आई-ब्रो को घना बनाये

कम घनी आई-ब्रो को घना दिखाने के लिए भी आप पुराने टूथब्रश का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पुराने ब्रश में कैस्टर ऑयल लगाकर आई-ब्रो पर हल्के-हल्के घुमाएं। आप चाहें तो इस उपाय से आई-लैशेज को भी घना बना सकते हैं। यह पलको को घना दिखाने के साथ पोषण भी देता है। Image Source : cos.h-cdn.co
बालों को घना दिखाये

अगर आपको बालों में पफ बनाना पसंद है तो भी आप ब्रश का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आगे के बालों को उठाने और उनसे पफ बनाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा रहता है। इससे बालों देखने में खूबसूरत और घने दिखाई देते हैं। Image Source : mamabee.com