इन पानी के प्रयोग से निखारे अपने चेहरे की रंगत

ठंडे पानी से चेहरे को धोते ही चेहरे पर ताजगी सी आ जाती है। साथ ही ये चेहरे की रंगत को भी निखार देता है। पर क्या आपको मालूम है कि ठंडे पानी के अलावा भी कई तरह के पानी से चेहरे की चमक को बढ़ाया जा सकता है। नारियल पानी, गुनगुना पानी और चावल के पानी आदि से भी चेहरों को साफ करने से चेहरे की रंगत खिल जाती है।
Image Source-Getty

नारियल पानी हर तरह की त्वचा संबन्धी समस्या खतम करता है। ताजे नारियल पानी से चेहरे को धोएं। हफ्ते भर में चेहरे की झुर्रिया दूर होने लगेंगी।चावल को उबालने के बाद उसे छान कर किनारे रख दें। जब यह हल्का ठंडा हो जाए तब उससे चेहरे को धोएं। इस तरह का पानी त्वचा के बडे़ पोर्स को कम करता है और एक्ने तथा टैन को मिटाता है।
Image Source-Getty

चेहरे को साफ करने और चमक बढ़ाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है। गुलाब जल रोमछिद्रों को खोलता है, जिससे त्वचा बेहतर तरीके से सांस ले पाती है। जब त्वचा बेहतर तरीके से सांस लेती है तो वह खुद चमकने लगती है। एक टेबल स्पून खीरा, नीबू, गुलाब जल का रस मिक्स कर लें और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
Image Source-Getty

पुदीने की 10 पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा-सा पानी और आधा चम्मच चीनी मिलाएं और इस पेस्ट को नियमित रूप से दो बार चेहरे पर लगाएं। चेहरे की खोई रंगत लौट आएगी। पुदीने की पत्ती वाला पानी चेहरे का ठंडक देने का काम करता है। वैसे तो आप दिन में किसी भी वक्त इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन धूप से आकर इस पानी से चेहरा धोना अच्छा रहता है।
Image Source-Getty

चेहरे को धोने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा हाइड्रेट भी रहती है और संक्रमण होने का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है। हां, गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते वक्त इतना जरूर ध्यान रखें कि पानी त्वचा को नुकसान न पहुंचाए और त्वचा को जलाए भी नहीं। त्वचा के सहने योग्य गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।