जानें कितनी फायदेमंद होती है वेजीटेबल हेयर डाई

ये कहने की जरूरत नहीं है कि वेजीटेबल हेयर कलर के प्रयोग से बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पंहुचेगा। कैमिकल मुक्त होने के कारण ये कलर बालों को रूखा या जलाएगा नहीं। इसमें मौजूद सामग्रियां बालों को रंग देने के साथ पोषण देगी। जिससे आपके बाल ज्यादा खूबसूरत लगेंगे।
Image Source-Getty

हेयर कलर सफ़ेद बालों को छुपाने का आसान और सरल उपाय है लेकिन इसका नियमित इस्तेमाल बालों को कमज़ोर और इसमें मौजूद कैमिकल बचे हुए काले बालों को भी सफ़ेद कर देता है। बाजार में मिलने वाले डाई आपके बालों को तोड़ देते है जिससे बाल खराब हो जाते है। जबकि वेजीटेबल हेयर डाई से बालों में ऐसे नुकसान नहीं होते है। ये आपके बालों की प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नही करता है।
Image Source-Getty

वेजीटेबल हेयर कलर का प्रयोग करने में सबसे अच्छी चीज है कि यह बालों को धूप, धूल और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। ये कलर सेमी-परमानेंट प्रोटीन को प्रोटेक्ट करती है, जिससे न केवल बालों की धूप से सुरक्षा होती है बल्कि क्लोरीन और प्रदूषण से भी बचाव होता है। जिससे बालों में चमक आती है।
Image Source-Getty

गर्भावस्था में कैमिकलसुक्त कलर लगाना नुकसानदायक होता है। ये गर्भस्थ शिशु को नुकसान पंहुचा सकता है। जबकि वेजीटेबल हेयर कलर का प्रयोग करने से ऐसे किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। ये ना आपकी त्वचा और ना ही आपके पेट में पल रहे बच्चें को किसी भी तरह का नुकसान पंहुचाते है। इसका प्रयोग गर्भावस्था में करना सुरक्षित माना जाता है।
Image Source-Getty

वेजीटेबल कलर का एक और फायदा होता है कि ये ज्यादा दिन नहीं टिकता।इससे आप अपनी पंसद का रंग जब चाहे तब नया कर सकती है। ये बाजार में मिलने वाले हेयर कलर की तरह ज्यादा दिन तक आपके बालों पर फेड होते हुए रंग नहीं छोड़ते। ये आसानी से 4-5 हेयर वॉश में पूरी तरह से निकल जाते है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।