कमाल के स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है इमली
इमली सिर्फ टेस्टी ही नहीं है, बल्कि स्वाद के साथ सेहत से भरपूर होती है। जी हां, इमली कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होती है। आइए इमली के औषधीय गुणों के बारे में जानें।

इमली का खट्टा-मीठा स्वाद किसी के भी मुंह में पानी ला देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमली सिर्फ टेस्टी ही नहीं है, बल्कि स्वाद के साथ सेहत से भरपूर होती है। जी हां, इमली कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इमली कई पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, ई और बी का प्रचुरता होती है। इसके अलावा इसमें कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैगनीज और फाइबर अच्छी मात्रा में होता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी हैं। आइए जानें, इमली आपके स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार से फायदेमंद होती है।
Image Source : Getty

सूजन त्वचा से संबंधित गंभीर समस्या है। यह शरीर के कई आंतरिक अंगों को प्रभावित करती है, और दर्द का कारण बनता है। लेकिन इमली सूजन के इलाज की एक बहुत अच्छी दवा है। जोडों में दर्द और लुब्रिकेशन के लिए आधा चम्मच भुने हुए इमली के बीज के पाउडर को दो बार पानी के साथ लेना चाहिए।
Image Source : Getty

इमली एक अल्फा एमिलेज अवरोध है- यह कार्बोहाइड्रेट को शुगर में अवशोषित और परिवर्तित होने से रोकता है, जो ब्लड शुगर स्तर के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। आधा चम्मच इमली का गूदा प्रतिदिन लेने से न केवल आपका वजन कम होता है, बल्कि डायबिटीज भी कंट्रोल में रहती है।
Image Source : Getty

अगर आप बढ़ते वजन को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वजन घटाने के लिहाज से इमली का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें अधिक मात्रा में हाइड्रोऑक्साइट्रिक एसिड की मौजूदगी शरीर में फैट को जलाने वाले इन्जाइम को बढ़ाने में मदद करते है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। तो वजन कंट्रोल करने के लिए आज से ही अपने आहार में इमली को शामिल करें।
Image Source : Getty

इमली का सेवन पाचन प्रक्रिया को ठीक रखने में भी फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर की अधिकता पाचन के लिए मददगार होती है। कब्ज से लेकर डायरिया जैसी पाचन संबंधी समस्याओं के उपचार में इमली बहुत फायदेमंद होती है। पाचन संबंधी समस्या से बचने के लिए एक चम्मच इमली के गूदे को एक लीटर पानी में मिलाकर, इसे उबाल लें फिर छानकर इसका अर्क बनाकर पी लें।
Image Source : Getty

एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुण दोनों मिलकर इमली को मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली के निर्माण का अद्भुत विकल्प बनतो हैं। नियमित रूप से इमली के सेवन से सभी प्रकार के माइक्रोबियल संक्रमण से दूर रहने और अन्य संक्रमणों से लड़ने की अधिक शक्ति मिलती है।
Image Source : Getty

इमली थियामाइन से समृद्ध होती है, जो विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। थियामाइन तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाने और मांसपेशियों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। थियामाइन का सेवन अच्छी तरह से नर्वस को रिलैक्स करने में मदद करता है।
Image Source : Getty

पोटेशियम की मौजूदगी के कारण इमली ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है। साथ ही इमली में पाया जाने वाला फाइबर भी कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इमली के एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स को चैक में रखते है। इन सब का एक साथ होने का यानी हेल्दी दिल।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।