हुजूर सेहत से भरपूर है खजूर
खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक और तुरंत शक्ति देने वाला होता है। इसमें कार्बोहाईड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पौटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम, फास्फोरस आदि प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। यह मल व मूत्र को साफ करता है। इसके स्वास्थ्य लाभों की अधिक जानकारी के ल

कमजोर बच्चों को खजूर और शहद मिलाकर खिलाना बहुत फायदेमंद होता है। जिन बच्चों में रात को बिस्तर गीला करने की आदत होती हैं उन बच्चों को दूध के साथ खजूर खाने के लिए दें। इसके अलावा बच्चों की दस्त की समस्या में भी खजूर लाभकारी होता है। बच्चों के दांत निकलते समय उन्हें बार बार दस्त की समस्या हो जाती है ऐसे में खजूर के साथ शहद को मिलाकर एक-एक चमच दिन में 2-3 बार चटाने से लाभ होता है।खजूर में मौजूद कैल्शियम दांतों की कमजोरी को दूर करता है। इसके अलावा खजूर में पाया जाने वाला फ्लोरीन नामक मिनरल दांतों की समस्या को दूर करने में मदद करता है। दांतों में दर्द और सड़न को दूर करने के लिए दूध के साथ खजूर खाएं।
Image Source-Getty

खजूर में प्रोटीन, फाइबर और पोषण बहुत अधिक मात्रा में होता है। जिससे कब्ज की समस्या दूर हो जाती है। जिन लोगों को कब्ज की परेशानी रहती है उन खजूर बहुत फायदा करता है। इसको लेने के लिए रात को सोने से पहले कुछ खजूर पानी में भिगो दें और सुबह उसे खा लें।खजूर के सेवन से आंतों को बल और शरीर को स्फूर्ति मिलती है। खजूर आंतों के हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, इसके अलावा खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आंतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं। यदि आपको आंत विकार है तो आपको खजूर खाना चाहिए क्योंकि इसमें कैल्शियम, विटामिन बी5, फाइबर, विटामिन बी3, पोटैशियम और कॉपर होता है जो कि इस समस्या को दूर करता है।
Image Source-Getty

जिन लोगों में रक्त की कमी के कारण हृदय की धड़कन और एकाग्रता की कमी होती हैं। उन लोगों के लिए खजूर बहुत लाभदायी है। इसके सेवन से रक्त बढ़ता है और मस्तिष्क और हृदय की मसल्स को ताकत मिलती है। रक्त की कमी होने पर रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाएं।खजूर के सेवन से कुछ ही दिनों में लो ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर 3-4 खजूर गर्म पानी में धोकर गुठली निकाल दें और इसे गाय के दूध के साथ उबाल लें। इस उबले हुए दूध को सुबह-शाम पीएं, फायदा होगा।पौषक तत्वों से भरपूर खजूर वैसे तो सभी के लिए अच्छा होता है, लेकिन इसको लेने से पहले एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिनकी पाचन शक्ति अच्छी हो वहीं खजूर खाएं, क्योंकि यह पचने में समय लेता है।
Image Source-Getty

ऑस्टियोपोरोसिस या हड्डियों में दर्द की समस्या कैल्शियम की कमी से होती है और यह समस्या आमतौर पर महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद होती है। अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित है तो आपके लिए खजूर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि खजूर कैल्शियम से भरपूर होता है। नियमित रूप से कुछ खजूर खाने से आपकी कैल्शियम की कमी पूरी हो जाती हैं।गर्भावस्था में अक्सर खून की कमी हो जाती है। इस कमी को पूरा करने में खजूर आपकी मदद कर सकता है। खजूर को खाने से हीमोग्लोबीन बढ़ जाता है। गर्भवती और उसके शिशु के लिए आयरन, कैल्श्यिम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और सेलीनियम से भरा खजूर खाना बहुत जरुरी है। इसके अलावा खजूर गर्भवती महिलाओं में दूध की मात्रा में वृद्धि करता है और अधिक ऊर्जा प्रदान करता है।
Image Source-Getty

सर्दियों में सेहत बनाने के लिए खजूर से बेहतर और कुछ भी नहीं है। इसको खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे आप सर्दियों में होने वाली सर्दी-जुकाम की समस्या से बचें रहते हैं। इसके अलावा यह श्वास रोग में भी बहुत फायदा करता है। अगर आपको जुकाम की समस्या लगातार बनी रहती है तो एक गिलास दूध में 5-6 खजूर डालें, इसमें पांच दाने काली मिर्च, एक इलायची और एक चम्मच घी डालकर अच्छी तरह उबाल लें। अब इसे रात में सोने से पहले पीएं, सर्दी-जुकाम में आराम होगा। श्वास रोग में सोंठ के चूर्ण में खजूर मिलाकर पानी के साथ लेना हितकर होता है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।