एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर

जहां पर रोगाणु होते हैं, वहां इंफेक्‍शन और रोग होते हैं, लेकिन जहां अजवाइन आवश्‍यक तेल होता है वहां कोई रोगाणु हो ही नहीं सकते। लेकिन ऐसा क्‍यों होता हैं? इसका कारण इस तेल में व्‍यापक रूप से रोगाणुरोधी गुण (एंटी-माइक्रोबियल) की मौजूदगी है। यही कारण है कि इस तेल कुछ घटक रोगाणुओं को मारने और उनके विकास को बाधित करते है। इसलिए, यह प्रभावी ढंग से इंफेक्‍शन के खिलाफ सुरक्षा देता हैं।Image Source : Getty
घाव भरने में मददगार

घाव और कुछ कोमल और संवेदनशील आंतरिक अंगों में रोगाणुओं के द्वारा होने वाला इंफेक्‍शन सेप्टिक बन सकता है। खतरा और अधिक बढ़ जाता है, जब घाव गंदे या जंग लगे लोहे की वस्‍तुओं से होता है। ऐसे में आप अजवाइन के तेल का इस्‍तेमाल कर रोगाणुओं को नष्‍ट और प्रभावित हिस्‍से में उनके विकास को बाधित कर सकते हैं। Image Source : Getty
शरीर को डिटॉक्स करें

अजवाइन आवश्‍यक तेल यूरीन के माध्‍यम से शरीर से विषाक्‍त पदार्थों और अन्‍य अवांछित तत्‍वों को हटाने में मदद करता है। यह गुण इसे एक अच्‍छा डिटॉक्‍सीफायर बनाता है। जिससे आप शरीर में इन अवांछित तत्‍वों के जमाव के कारण पैदा होने वाली कई तरह की बीमारियों जैसे अर्थराइटिस, त्‍वचा रोग, फोड़ा आदि से सुरक्षित रहते हैं। अवजाइन पाचन को दुरुस्‍त रखने में भी मददगार होता है, इसमें मौजूद वातहर गुण के कारण ऐसा होता है। यह पेट संबंधी समस्‍याओं जैसे अपच, उल्‍टी, पेट फूलना, पेट में दर्द के इलाज में मददगार होता है। Image Source : Getty
ज्वरनाशक गुणों से भरपूर

डिटॉक्‍सीफाई और एंटी माइक्रोबियल गुणों के साथ इस आवश्‍यक तेल में प्रभावी ज्‍वरनाशक गुण भी है, जो बुखार को कम करने में मदद करता है। इसमें मौजूद डिप्रोएक्टिव और‍ डिटॉक्‍सीफ्यिंग गुणों के कारण, यह शरीर में टॉक्सिन लेवल को कम करता है, जो बुखार सहित कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मददगार होता है। जो कई बार ब्‍लड में टॉक्सिन लेवल के बढ़ने के कारण होता है। बुखार शरीर में प्रतिकूल परिवर्तन के कारण होता है। इसलिए अपने रोगाणुरोधी गुणों के कारण, यह सूक्ष्म जीवाणु संक्रमण को रोकता है और इस तरह से इन्फ्लूएंजा, पीले बुखार, टाइफाइड और मलेरिया सूक्ष्म जीवाणु या वायरल एक्‍शन के कारण बुखार से छुटकारा पाने में मदद करता है।Image Source : Getty
अर्थराइटिस में मददगार

यह रोग ब्‍लड सर्कुलेशन के बाधित और मसल्‍स और जोड़ों में यूरिक एसिड के संचय का परिणाम है। अजवाइन का तेल विषाक्‍त पदार्थों को शरीर से डिटॉक्‍सीफाई करने और ब्‍लड को रिफ्रेश करने में मदद करता है। साथ ही सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बीमारियों के कारण होने वाले दर्द से राहत मिलती है। Image Source : Getty