त्वचा को निखारने के लिए कैसे बनायें आलू का फेस पैक
आलू का रस डार्क सर्कल को कम करने और आंखों के आसपास की सूजन को कम कर सकता हैं, यह बात तो आप जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप त्वचा को निखारने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
-650x433.jpg)
आलू फेस पैक बनाने के लिए असामान्य संघटक की तरह लगता है, लेकिन इस विटामिन और मिनरल युक्त वेजिटेबल को कम मत समझो। यह बात तो आप पहले से ही जानते हैं कि आलू का रस घेरों को कम करने और आंखों के आसपास की सूजन को कम कर सकता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप त्वचा को निखारने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। आलू आयरन, विटामिन सी और राइबोफ्लेविन का एक समृद्ध स्रोत हैं। कच्चे आलू का रस पोर्स में कसाव लाने के साथ एंटी-एजिंग लाभ भी प्रदान करता है। मुंहासों से परेशान लोगों के लिए एक और अच्छी खबर है कि इसके नियमित उपयोग से मुंहासों को कम करने, स्कॉर को रोकने और पहले के मुंहासों के निशान को हटाने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा, इसका एक अन्य महत्वपूर्ण सौंदर्य लाभ भी है, जीं हां आलू के रस मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है, आपकी त्वचा से सनबर्न टैन को हटाकर आपकी रंगत को निखारता है। आइए इस स्लाइड शो के माध्यम से आलू से बनने वाले विभिन्न फेस पैक के बारे में जानकारी लेते हैं।

आधे छीले आलू का रस निकालकर इसमें टिश्यु टेबलेट के ड्रॉप को दबाकर रस में मिला लें। अब टिश्यु को अवशोषित आलू के रस को फैलने के लिए छोड़ दें। अब टिश्यु को बाहर निकालकर अपने चेहरे पर लगा लें। धोने से पहले इसे 20 मिनट के लिए ऐसा ही लगा रहने दें। लेकिन ध्यान रहें कि इस टिश्यु पेपर को अपनी आंखों या नाक के आसपास लगाने से बचें। इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार करें, जल्द ही आपकी में निखार आ जायेगा।
Image Source : explorelifestyle.com
650x433.jpg)
आलू और अंडे के फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे के पोर्स में कसाव आता है। आधे आलू का रस लेकर, इसमें एक अंडे की सफेदी मिक्स कर लें। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 20 मिनट के बाद इसे अच्छे से धो लें।
Image Source : onejive.com

आलू और हल्दी के फेस पैक के नियमित उपयोग से त्वचा का टोन और रंग हल्का हो जाता है। आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें एक चुटकी कॉस्मेटिक हल्दी की मिला लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें और आधे घंटे के बाद इसे साफ कर लें।
-650x433.jpg)
यह फेस पैक आपकी त्वचा में निखार लाने के साथ आपके रंग को फिर से खिला-खिला बनाती हैं, साथ ही यह मुंहासे वाली त्वचा की सूजन को कम करने लिए बहुत मददगार है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप बिना छीले आधे आलू का पेस्ट बना लें। इसमें 3 से 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदे गुलाब जल की मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें और 30 मिनट के बाद इसे धो लें। इस फेस पैक को कुछ दिन लगाने से आप पायेंगे ग्लोइंग स्किन।
650x433.jpg)
इस पैक से निश्चित रूप से आपके चेहरे की चमक बढ़ने के रूप में काम करता है। आधे आलू को छिलकर उसका रस निकाल लें और इसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके अपने चेहरे और गर्दन में कॉटन की मदद से लगा लें। फिर 20 मिनट के बाद इसे धो लें। एक सप्ताह में तीन बार करने से कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।
Image Source : kfoods.com
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।