दाग धब्बों को करे दूर

कैलीफोर्निया की एक डर्मोटोलॉजिस्‍ट बोर्ड के अनुसार चेहरे पर पड़े काले धब्‍बों को दूर करने के लिए नींबू और प्‍याज को मिलाकर चेहरे पर लगायें। हालांकि इनकी प्रकृति एसिडिक होती है लेकिन जब इन दोनों को मिलाया जाता है तब यह सॉफ्ट हो जाते हैं। इसलिए इन दोनों का रस निकालकर चेहरे की रंजकता और काले धब्‍बों को दूर कीजिए। इसके अनुसार एक चौथाई चम्‍मच प्‍याज और उतना ही नींबू का रस मिलकार चेहरे पर लगायें और फिर 10-15 मिनट बाद चेहरे को धोने से धब्‍बे दूर हो जाते हैं। Image Source-Getty
काले व गहरे दाग हटाएं

आप चाहे तो दही में प्याज का रस मिला ले या केवल प्याज का रस निकाल लें। इसमें रूई की बनी गेंद को भिगाकर गहरे रंग के दाग पर लगायें और 5 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धोयें। ऊपर सभी काले, गहरे दागों को हटाने के घरेलू उपचार हैं। Image Source-Getty
एंटी एजिंग गुण

प्याज में सल्फर और विटामिन होते हैं और लहसुन एलिकेन में एंटी फंगल और एंटी एजिंग गुण होते हैं। प्याज और लहसुन का रस बराबर मात्रा में लेकर उसमें सिरका मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो दें। प्याज के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं।Image Source-Getty
सूजन व लालिमा को करें कम

ऑलिव आयल में प्याज का रस 2 चम्मच मिला ले। अब इसे अपने चेहरे पर लगाये और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे। उसके बाद पानी से अच्छे से साफ कर ले आपको लाभ मिलेगा।यह सूजन व लालिमा को कम करती है और निशान में कोलेजन का निर्माण होने से रोकती है इससे निशान कम दिखाई देते है। यह सामान्यतः एक जेल स्वरूप में पाया जाता है जो आप निशान पर घिस सकते हैं। यह प्रक्रिया लंबी है और आपको अच्छे परिणाम दिखने में कुछ लम्बा समय लग सकता है। Image Source-Getty
अनचाहे बाल व मस्से हटाएं

ताजा तुलसी के पत्ते और प्याज की पारदर्शी झिल्ली का पेस्ट अतिरिक्त बाल के क्षेत्रों पर लगाने से एक महीने में असर होगा। लाल प्याज को बारीक काटें और नमक मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें। इसे मस्से वाली त्वचा पर लगाकर तीन घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से साफ करें।Image Source-Getty