आकाश-श्लोका के वेडिंग रिसेप्शन में इन बॉलीवुड हसीनाओं ने ढाया कहर, देखें तस्वीरें

देश ही नहीं बल्कि दुनिया के नामी बिजनेसमैन में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का ब्याह बीते शनिवार को पूरे रीति रिवाज और खुशी उल्लास के साथ संपन्न हो गया है। आकाश अंबानी की पत्नी और अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अपनी शादी वाले दिन बहुत खूबसूरत लग रही थी। सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों इस शाही शादी की चर्चा हो रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस खास अवसर पर सिर्फ ब्राइडल श्लोका ने ही नहीं बल्कि कई बड़ी हसीनाओं ने अपने लुक से धमाल मचाया है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने खूबसूरती और स्टाइल के नए पैमाने तक बना दिए हैं।

Rashmi Upadhyay
Written by:Rashmi UpadhyayPublished at: Mar 12, 2019

आकाश-श्लोका वेडिंग रिशेप्सन

आकाश-श्लोका वेडिंग रिशेप्सन
1/7

देश ही नहीं बल्कि दुनिया के नामी बिजनेसमैन में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का ब्याह बीते शनिवार को पूरे रीति रिवाज और खुशी उल्लास के साथ संपन्न हो गया है। आकाश अंबानी की पत्नी और अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अपनी शादी वाले दिन बहुत खूबसूरत लग रही थी। सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों इस शाही शादी की चर्चा हो रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस खास अवसर पर सिर्फ ब्राइडल श्लोका ने ही नहीं बल्कि कई बड़ी हसीनाओं ने अपने लुक से धमाल मचाया है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने खूबसूरती और स्टाइल के नए पैमाने तक बना दिए हैं। इस लिस्ट में कृति सेनन, कियारा आडवाणी और एश्वर्या राय के साथ सोनाली बेंद्रे और शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन एक्ट्रेसिस ने ट्रडीशनल लुक में एक्सपेरिमेंट करने के बावजूद स्टाइल के नए पैमाने स्थापित किए हैं। 

एश्वर्या राय

एश्वर्या राय
2/7

इस शाही समारोह में बच्चन परिवार की बहू और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ आई थीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने रेड कलर की साड़ी पहनकर न सिर्फ खासी सुर्खियां बटोरी बल्कि अपने लुक से फैन्स के दिलों पर गहरी छाप भी छोड़ी है। इस मौके पर अभिषेक ब्लैक सूट में आए थे जबकि बेटी आराध्या ने आरेंज कलर का लहंगा पहना था।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे
3/7

कैंसर सर्वाइवर सोनाली बेंद्रे भी इस मौके पर काफी अलग लुक में आई थीं। उन्होंने एंब्रॉएडी लहंगे में नजर आईं, जिस पर गोल्डन कलर की एंब्रॉएड्री थी। सोनाली को देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वह कैंसर से जंग लड़ रही हैं। अमेरिका में कीमोथेरेपी लेने के बाद भारत लौटी सोनाली को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वह इतने मुश्किल समय से गुजरी हैं।

कृति सेनन

कृति सेनन
4/7

लुका-छिप्पी एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा से अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं। हालांकि इस मौके पर उन्होंने अपने लुक के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट नहीं किया और गेटअप सिंपल ही रखा। बेबी पिंक कलर के लहंगे में सिल्वर कलर एंब्रॉएड्री उन पर काफी सूट कर रही थी। इस लहंगे के साथ नेटेड दुपट्टा काफी सोबर लग रहा था। कृति ने अपने इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए एक्सेसरीज के नाम पर सिर्फ इयरिंग्स पहने थे। इन सब के बावजूद कृति सबसे अलग लग रही थी।

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी
5/7

कियारा आडवाणी ने येलो रंग के लहंगे में शिरकत की थी। पीले लहंगे के साथ कियारा ने ब्राइट गोल्डन कलर की चोली पहनी थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। येलो कलर के दुपट्टे पर किनारे की हैवी एंब्रॉएड्री पूरी तरह से परफेक्ट लग रही थी। कियारा अपने इस लुक से सबको काफी अट्रेक्ट कर रही थी।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी
6/7

लस्टी और टोन्ड बॉडी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस मौके पर रोज़ गोल्ड कलर की साड़ी पहनी थी। शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ इस रिसेप्शन में आई थी। इस ड्रेस के साथ शिल्पा ने हैवी चोकर पहना था। कुल मिलाकर शिल्पा शेट्टी का लुक देखने लायक है।

रेखा

रेखा
7/7

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने इस शाही समारोह के मौके पर अपने लुक से सभी नई एक्ट्रेस को टक्कर दी है। रेखा ने क्रीम और गोल्ड साड़ी के साथ हैवी चोकर, इयररिंग्स और मांगटीका पहना था। वह वाकई काफी क्लासी और स्टाइलिश लग रही थीं।

Disclaimer