किफायती हैं ये एंटी-एजिंग ब्यूटी टिप्स
बढ़ती उम्र में आपकी त्वचा और बालों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। अगर आपका बजट कम है और आप इन पर खर्च नहीं करना चाहती तब भी आप कम खर्च में अपना खयाल रख सकती हैं।

जब आप टाइट बजट फॉलो कर रही होती हैं तो जिन चीजों में आप कटौती करती हैं उनमें हेयर और स्किन केयर उत्पाद पर होने वाला खर्च सबसे पहले होता है। आपका बजट कितना भी कम हो लेकिन उसका असर आपकी खूबसूरती पर नहीं पड़ना चाहिए। खासतौर पर तब, जब आपकी उम्र बढ़ रही हो। बढ़ती उम्र में आपकी त्वचा और बालों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। आइये कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में जानते हैं जिनसे आपका खर्च नहीं होगा लेकिन फिर भी आप पहले से कहीं अधिक जवां और खिली हुई दिखेंगी।
Image Source - Getty Images

दूध में फैट, प्रोटीन, बायोटिन और विटामिन ए व डी मौजूद होते हैं। ये सब पोषक तत्व उस चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं जिसपर मुंहासे हों। अपना चेहरा साफ करें और ठंडे दूध में भीगा हुआ कपड़ा चेहरे पर 15 मिनट के लिए रख लें। दूध में मौजूद लैक्टिक एटिड त्वचा को एक्सफोलिएट करके उसे मुलायम और चमकदार बनाता है।
Image Source - Getty Images

नींबू विटामिन सी और पोटैशियम का स्रोत है। ये दोनों तत्व फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और त्वचा को नष्ट होने से बचाते हैं। 1 चम्मच ताजे नींबू के रस को अपने चेहरे के भूरे-लाल दाग धब्बों पर लगाएं और 10 मिनट में इसे धो लें। नींबू के रस में कुछ बूंद गुलाबजल भी मिलाया जा सकता है।
Image Source - Getty Images

आंखों के आसपास काले घेरे यानी डार्क सर्कल और सूजन बढ़ती उम्र की निशानी मानी जाती है। इससे बचने के लिए आप चाय का इस्तेमाल कर सकती हैं। दो टी-बैग को दो मिनट के लिए गर्म पानी में डुबा दें। उसके बाद उन्हें ठंडा करने के लिए बर्फ के पानी में डाल दें और फिर आंखों के ऊपर 20 मिनट के लिए रखें। इससे डार्क सर्कल कम होते हैं और आंखों के आसपास का स्थान चमकने लगता है।
Image Source - Getty Images

अंडे की सफेदी को अच्छी तरह से फेंटें। रूई को उसमें डिबोएं और फिर आइलिड और आंखों के बाहरी कोनों पर लगाएं। एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। एक घंटे बाद किसी गीले कपड़े से साफ कर लें। अंडे की सफेदी से त्वचा टाइट होती है और उसका लचीलापन बढ़ता है।
Image Source - Getty Images

उम्र बढ़ने का असर बालों पर भी पढ़ता है। हेयर-रिपेयर उत्पाद बहुत महंगे आते हैं। इनकी जगह आप अपने बालों के लिए जैतून के तेल या जोजोबा तेल का इस्तेमाल करें। ये आपकी बालों की जड़ों में घुसकर उसे गहराई से कंडीशनिंग करते हैं। तेल को हल्का गर्म करके, उंगलियों की सहायता से अपने बालों की जड़ों से लेकर उसके छोर तक मसाज करें। उसके बाद शावर कैप लगाकर एक घंटे के लिए गर्म तौलिया से बाल ढंक लें। उसके बाद शैंपू और कंडीशनर से बाल धो लें।
Image Source - Getty Images

बाल घने दिखें इसके लिए बालों को ऊपर से नीचे की ओर सुखाएं। हेयर ड्रायर और कॉम्ब की मदद से बालों को नीचे की दिशा में सुखाएं। हेयर ड्रायर को सिर की त्वचा से दूर रखें। इसके अलावा, राउंड ब्रश का इस्तेमाल भी बालों को घना दिखाता है। बाल जिस तरफ प्राकृतिक रूप से मुड़ रहे हों उनकी उल्टी तरफ ब्रश से मोड़ें। फिर उसपर ड्रायर चला दें। इससे बालों का वॉल्यूम अधिक दिखता है।
Image Source - Getty Images

एक चमचमाती मुस्कान किसी की भी उम्र छिपा सकती है। इसलिए अपने दांतों को सफेद और चमकदार बनाएं। इसके लिए बेकिंग सोडा के पेस्ट से दांत ब्रश करें। इससे आपके दांतों पर पड़े धब्बे साफ हो जाएंगे। साथ ही, आपके दांत पॉलिश हो जाएंगे।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।