पुरूषों की ये बातें नहीं छिपती महिलाओं से

महिलाएं पुरूष के सिर्फ कपड़े और हेयरस्टाइल ही नोटिस नहीं करती, बल्कि बहुत सी ऐसी चीज़ों को भी नोटिस करती है, जिनकी जानकारी खुद पुरूषों को नहीं होती। वो महिला चाहे आपकी पार्टनर हो, मां हो या दोस्त, वो आपकी बहुत सी बातों पर गौर करती है। आइये जानते हैं ऐसी ही 10 चीज़ों के बारे में। Image Source - Getty Images
नाक के बाल

आपको लगता होगा कि ये दिक्कत सिर्फ आपके पापा और दादा की ही है, कि जहां तहां उनके छोटे छोटे बाल उग आते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। बहुत से पुरूषों के कम उम्र में ही नाक के अंदर छोटे छोटे बाल उग जाते हैं। बाद में ये बाल नाक के बाहर तक भी दिखने लगते हैं। महिलाएं पुरूषों के नाक के इन बालों को फौरन नोटिस कर लेती हैं। इसलिए पुरूषों को इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्हें अपने पास एक ट्रिम्मर जरूर रखना चाहिए। Image Source - Getty Images
ब्लैकहैड्स

हालांकि ब्लैकहैड्स हमेशा खराब हाईजीन की वजह से ही नहीं होते लेकिन ये आपके लुक को खराब जरूर कर देते हैं। ये ब्लैकहैड्स न सिर्फ आपके गालों और नाक पर होते हैं बल्कि चिन और कानों के पास भी होते हैं। महिलाओं से आपके ब्लैकहैड्स नहीं छिपते। इसलिए अपने लुक्स और इम्प्रैशन को खराब होने से बचा लें, इन ब्लैकहैड्स के लिए कुछ करें। और हां, इन्हें हाथ से पिचकाने की गुस्ताखी बिल्कुल न करें। Image Source - Getty Images
सांस की दुर्गंध

जब आप अपनी पार्टनर के करीब होते हैं तो आपकी सांसें उन तक पहुंच जाती हैं। ऐसे में अगर आपकी सांसों से दुर्गंध आती होगी तो महिलाएं इसे नोटिस जरूर करेंगी। इसलिए अपनी सांसों को दुर्गन्ध मुक्त रखें। अपने दातों व मुंह की सफाई का ध्यान रखें और हर छह महीने में डेंटिस्ट के पास जाएं। Image Source - Getty Images
रेजर से लगा कट

जब आप गलत तरीके से शेव करते हैं तो आपका चेहरा इस बात की गवाही देने लगता है। दरअसल, जरा सी गलती और चेहरा संवारने वाली शेव आपके चेहरे पर कट लगा सकती है। ये छोटे-छोटे कट आपकी त्वचा को खराब करते हैं। महिलाएं पुरूषों के चेहरे पर बने ऐसे कट को नोटिस कर लेती हैं। इसलिए आपको चाहिए कि शेव इस अंदाज से की जाए कि यह अनचाहे बालों को ही हटाये, आपकी त्‍वचा को नहीं। Image Source - Getty Images
शरीर की दुर्गन्ध

एक्सरसाइज करते हुए पसीना बहाना अच्छा होता है लेकिन अगर आपके शरीर से इसकी वजह से दुर्गन्ध आने लगती है तो आपके पास कोई महिला बैठना नहीं चाहेगी। इसलिए, अपनी सफाई का पूरा खयाल रखें। नियमित रूप से नहाएं और नहाते समय साबुन और शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अपनी बेडशीट और टॉवल को भी साफ रखें। Image Source - Getty Images
बहुत अधिक परफ्यूम

कुछ पुरूषों की आदत होती है कि वो जरूरत से ज्यादा परफ्यूम या डीयो लगा लेते हैं। उन्हें भले ही लगता होगा कि उनके ऐसा करने से महिलाएं उन्हें पसंद करती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। महिलाओं उन्हें इस वजह से नोटिस जरूर करती हैं लेकिन उन्हें ये पसंद नहीं होता। इसलिए जब भी परफ्यूम लगाएं, सात इंच दूर रखकर लगाएं। Image Source - Getty Images
डैंड्रफ

महिलाएं पुरूष के कंधे पर गिरी हुई डैंड्रफ को आसानी से नोटिस कर लेती हैं। एक बात तो पक्की है कि महिलाओं को डैंड्रफ से नफरत होती है और वो ऐसे पुरूष से दूर ही रहना चाहेंगी जिसे ये समस्या हो। इसलिए अपनी डैंड्रफ की समस्या का खास ध्यान दें। ये आपके बालों के स्वास्थ्य के साथ साथ आपकी महिला पार्टनर से आपकी नजदीकी के लिए भी अच्छा है। Image Source - Getty Images
पीले दांत

आपकी मुस्कुराहट किसी महिला का दिल तब तक नहीं जीत सकती जब तक कि आपके दांत सफेद व साफ न हो। पुरूषों के पीले दांत को महिलाएं फौरन नोटिस कर लेती हैं। दांत बहुत वजह से पीले होते हैं, सही से साफ-सफाई न रखना, ब्रश करने का गलत तरीका, धूम्रपान व अन्य दांतों की समस्याएं। अगर आपके दांत पीले हैं तो आप किसी डेंटिस्ट के पास जाकर वाइटनिंग और पॉलिशिंग करवा सकते हैं। Image Source - Getty Images