इन 8 एक्सरसाइज से फायदे की जगह होता है नुकसान

एक्सरसाइज करना सेहत के लिये लाभदायक होता है और जरूरी भी। लेकिन आपको पता होना चाहिये कि आपको कौंन सी एक्सरसाइज करनी है और क्यों करनी है।

Rahul Sharma
Written by:Rahul SharmaPublished at: Jul 04, 2015

बेकार की एक्सरसाइज

बेकार की एक्सरसाइज
1/8

एक्सरसाइज करना सेहत के लिये लाभदायक होता है और जरूरी भी। लेकिन आपको पता होना चाहिये कि आपको कौंन सी एक्सरसाइज करनी है और क्यों करनी है। सही परिणामों के लिये आप जो एक्सरसाइज कर रहे हैं, उसका क्या लाभ है, क्या हानि है, ये सभी जानकारियां होनी चाहिए। क्योंकि कुछ एक्सरसाइज आसी भी होती हैं, जिन्हें करने के फायदे नहीं, बल्कि नुकसान ज्यादा होते हैं। चलिये जानें ऐसी ही कुछ एक्सरसाइझ के बारे में - Images source : © Getty Images

स्‍टेटिक स्‍ट्रेचिंग ही करते रहना

स्‍टेटिक स्‍ट्रेचिंग ही करते रहना
2/8

स्‍ट्रेंथ और कंडीशनिंग रिसर्च ने एक अध्‍ययन से पता चला कि बहुत ज्‍यादा स्‍टेटिक स्‍ट्रेचिंग करना भी शरीर के लिये सही नहीं है। इसकी जरूरत शरीर की मांसपेशियों को केवल 30 सेकेंड तक ही पड़ती है। वर्कआउट से पहले इसे करने से मांसपेशियों की मजबूती 5 प्रतिशत कम हो जाती है। स्‍टेटिक स्‍ट्रेचिंग का मकसद शरीर में लचीलेपन बढ़ाना और उसे कूल करना होता है। लेकिन एक हद से ज्‍यादा इसे करने पर इसके कई नुकसान भी है।Images source : © Getty Images

बस ट्रेडमील पर रनिंग करना

बस ट्रेडमील पर रनिंग करना
3/8

घंटो तक ट्रेडमील पर भागने का आपको कोई फायदा नहीं होता है। जब तक आप आप वेट ट्रेनिंग के साथ कार्डियों को नहीं मिलाते हैं, इसका वजन घटाने में कोई सहयोग नहीं हो पाता है। तब तक ये बेकार में पसीना बहाने की जद्दोजहत ही होती है।   Images source : © Getty Images

ज्‍यादा वार्मअप करना

ज्‍यादा वार्मअप करना
4/8

एक्‍सरसाइज करने से पहले शरीर को वार्मअप करना जरूरी है लेकिन जरूरत से ज्‍यादा वार्मअप करने से शरीर की अतिरिक्त एनर्जी खर्च होती है और आप सही से एक्‍सरसाइज नहीं कर पाते हैं। Images source : © Getty Images

पैरों को सीधे रख कर सिट-अप्स करना

पैरों को सीधे रख कर सिट-अप्स करना
5/8

पैरों को सीधे रख कर सिट-अप्स लगाना बेकार होता है, इसके आपको कोई फायदा नहीं मिलता है। इस तरह से सिट-अप्स लगाने से कमर में चोट लगने की आशंका भी अधिक हो जाती है। तो जब भी सिट-अप्स करें तो पैरों को कहीं फंसा लें।  Images source : © Getty Images

बहुत ज्‍यादा कार्डियो

बहुत ज्‍यादा कार्डियो
6/8

अगर आप एक घंट की जिम में 45 मिनट तक कार्डियोवस्‍कुलर एक्‍सरसाइज कर रहे हैं तो ये करना बेकार है, ऐसा करने से आप सिर्फ और सिर्फ समय और अपने शरीर को बर्बाद कर रहे हैं। दिन में 30 मिनट का कार्डियो एक्‍सरसाइज सेशन भी शरीर को फिट और दिल को दुरुस्त रखा जा सकता है।Images source : © Getty Images

पीछे से पुल डाउन करना

पीछे से पुल डाउन करना
7/8

अगर आप पूरे सेट लगाकर पुल-डाउन कर रहे हैं तो ध्यान रहे की आप रोड को आगे की ओर रखते हुए ही इस एक्सरसाइज को करें। पीछे से पुल डाउन करने पर आपकी गर्दन व कंधों में चोट आ सकती है। साथ ही पीछे से इस एक्सरसाइज को करने पर उतना फायदा भी नहीं होता है। Images source : © Getty Images

ओवर हैड ट्राइसेप प्रैस

ओवर हैड ट्राइसेप प्रैस
8/8

फिटनेस एक्सपर्ट का मानना है कि ये एक्सरसाइज कारगर तो हैं, लेकिन तभी जबकि इसे सही तरह से किया जाए। कभी-कभी लगत तरीके या जरूरत से ज्यादा वेट लगाकर इस एक्सरसाइज को करने से लाभ तो नहीं होता, लेकिन नुकसान जरूर हो सकता है।Images source : © Getty Images

Disclaimer