मेकअप से होने वाली एलर्जी से बचने के 7 तरीके
खूबसूरती को निखारने वाले मेकअप के लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा में जलन या एलर्जी की प्रतिक्रिया हो सकती है।इसलिए आपको मेकअप के साथ थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

सजना-संवरना लगभग हर महिला को अच्छा लगता है, और वह अपनी खूबसूरती को मेकअप से ही उभारती है। मेकअप का इस्तेमाल अच्छा दिखने के साथ-साथ खामियों को छिपाने और त्वचा की कायाकल्प के लिए भी किया जाता है। वैसे तो मेकअप आपको सबसे अच्छा दिखने में मदद करता हैं। लेकिन मेकअप प्रोडक्ट्स में ऐसे तत्व भी होते हैं, जो नुकसानदेह हो सकते हैं। और लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा में जलन या एलर्जी की प्रतिक्रिया हो सकती है। इसलिए आपको मेकअप के साथ थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। image courtesy : getty images

सौंदर्य उत्पादों को चयन करते समय हमेशा सरल नुस्खों को अपनाना चाहिए। अधिक सामग्री के साथ उत्पादों से एलर्जी होने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा, कम सामग्री वाले उत्पादों में स्रोत की पहचान करना आसान होता है। image courtesy : getty images

सौंदर्य विशेषज्ञ रंगा हुआ मॉइस्चराइजर का उपयोग करने की सलाह देते हैं। यह मेकअप का समर्थन करने के लिए हल्के फाउंडेशन का काम करने के साथ त्वचा को नर्म और चिकनी बनाये रखता है। image courtesy : getty images

सौंदर्य विशेषज्ञ सूर्य से सुरक्षा प्रदान करने वाले फाउंडेशन का चयन करने की सलाह देते हैं। सूर्य संरक्षण से युक्त फाउंडेशन आपकी स्किन टोन को ठीक करने के साथ-साथ हानिकारक किरणों और एलर्जी से भी बचाता है। image courtesy : getty images

सौंदर्य प्रसाधन का चयन करते समय, विटामिन युक्त उत्पादों को चुनना चाहिए। उदाहरण के लिए- पलकों को घना करने वाला मस्कारा विटामिन ई युक्त होना चाहिए। इसी तरह, विटामिन युक्त अन्य सौंदर्य उत्पाद त्वचा के लिए स्वास्थ्यकर होते हैं। image courtesy : getty images

पारंपरिक मेकअप, मिनरल मेकअप से भारी होता है। मिनरल मेकअप अन्य मेकअप की अपेक्षा केवल देखने में ही प्रभावकारी नहीं है, बल्कि इससे हमारी त्वचा सुरक्षित रहने के साथ आसानी से सांस ले सकती हैं। मिनरल यानि लाइट मेकअप होता है। यह नेचुरल लुक देता है। इसकी सबसे विशेष बात यह है कि हर प्रकार त्वचा वाले आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। image courtesy : getty images

लालिमा, खुजली और त्वचा में जलन एलर्जी के सबसे आम लक्षण हैं। खुजली और लालिमा देने वाले उत्पादों के दोबारा इस्तेमाल से बचना चाहिए। चाहें फिर वह उत्पाद आपने सिर्फ पहली बार इस्तेमाल किया हो या वह लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाने वाला आपका पसंदीदा उत्पाद हो। त्वचा में एलर्जी या जलन के अन्य लक्षणों में चकत्ते, सूखे पैच, छाले और दर्द शामिल है। image courtesy : getty images

किसी भी त्वचा संबंधी समस्या का उपचार लेते समय, यह सलाह दी जाती है कि मेकअप का इस्तेमाल करने से पहले अपने त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। क्योंकि हो सकता हैं कि सौंदर्य उत्पादों में मौजूद सामग्री आपके लिए लाभकारी ना होकर नुकसानदेह हो। image courtesy : getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।