अपने जीवन के लक्ष्य को लेकर असमंजस में हैं तो अपनाएं ये 7 टिप्स
लक्ष्यहीन जीवन वैसा ही है, जैसा रेगिस्तान में भटकते मुसाफिर का, जिसके पास दिशाबोध के लिये कम्पास न हो। इसलिये प्रत्येक मानव के जीवन में कोई न कोई लक्ष्य अवश्य ही होना चाहिए।

जीवन के लक्ष्य की असमंजस करें दूर
यदि कोई आपसे पूछे कि क्या आपने अपने लिए जीवन में कुछ लक्ष्य निर्धारित किया है, तो शायद आपके दो ही जवाब हो सकते हैं, हां या ना। या हो सकता है कि आप इस सवाल को लेकर असमंजस में पड़ जाएं। लेकिन लक्ष्यहीन जीवन वैसा ही है, जैसा रेगिस्तान में भटकते मुसाफिर का, जिसके पास दिशाबोध के लिये कम्पास न हो। इसलिये प्रत्येक मानव के जीवन में कोई न कोई लक्ष्य अवश्य ही होना चाहिए। लेकिन अगर लक्ष्य का निर्धारण करने में आप असमंजस में हैं तो निम्न तरीको का सहारा लें।
Image Source - Getty Images

जीवन को ठीक से समझें
कहाते हैं जीवन में कुछ भी स्थिर नहीं होता। लेकिन इस बात के मर्म को समझिए! हमारे पैदा होने से लेकर आज तक कुछ भी स्थायी नहीं है। इसलिए यह जरूरी है कि हम जीवन की क्षणभंगुरता को समझें और ख़ुद से यह प्रश्न पूछें कि भला मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है? तब हमारा दायित्वबोध जागेगा और हम जागरूक बन पाएंगे। तब हम जीवन के प्रत्येक क्षण को ठीक से जीना सीख पाएंगे।
Image Source - Getty Images

लिस्ट बनाएं
लगभग 75 प्रतिशत अमेरिकी अपने दैनिक दिनचर्या के कामों को याद रखने के लिए ‘टू डू लिस्ट’ बनाते हैं। कई महान लोगों की आत्मकथाओं में भी यह बात सामने आई है कि उनकी कामयाबी के पीछे ‘टू डू लिस्ट’ की बड़ी भूमिका थी। मनोवैज्ञानिक रूप से भी यह बात साबित हो चुकी है कि जो चीज़ें व्यक्ति सूची बनाकर रखता है, उन्हें नहीं भूलता। साथ ही इस तरह की लिस्ट बनाने से आपका दिमाग लगातार एक्टिव रहता है और उसके काम करने की एकाग्रता भी बनती है।
Image Source - Getty Images

पिछला भूलें और आगे बढ़ें
जैस तरह हम कैलेंडर पलटते हैं, ठीक उसी तरह से हमें अपने मन को भी पलटना सीखना चाहिये। भविष्य की तारीखों को अतीत की घटनाओं से न भरें। आगे बढ़ें और जीवन को बेहतर बनाएं।
Image Source - Getty Images

चिंता करने की आदत छोड़ें
कहना आसान है, लेकिन करना मुश्किल। लेकिन नामुमकिन तो नहीं। मुझे चिंता है... इसके आगे तीन चिंताओं को लिखें जिनको दूर करने के लिए आप आज ही से कुछ कर सकते हैं। अगर आप अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए कुछ नहीं कर सकते तो प्रार्थना करें, अपना काम करते रहें और उसे वक्त पर छोड़ दें। हर चीज को नियंत्रण करने की कोशिश में कई बार निराशा ही हाथ लगती है।
Image Source - Getty Images

व्यायाम व ध्यान करें
सुबह सवेरे व्यायाम करने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ व मजबूत रहता है, बल्कि दिमाग भी दुरुस्त रहता है। आप नियमित ध्यान भी कर सकते हैं, इससे एकाग्रता और शांती मिलती है। इसलिए रोज सुबह व्यायाम जरूर करें। आप अपनी रुचियों, जैसे पेंटिंग, स्विमिंग या साइकलिंग आदि को भी नियमित व्यायाम की तरह अपना सकते हैं।
Image Source - Getty Images

डर भगाएं और नई प्ररेणा पाएं
जब आप सकारात्मकता के साथ जिते हैं, तभो अपनी ऊर्जा को पूरेपन के साथ अनुभव कर पाते हैं। डरते हुए जीने वाला व्यक्ति रोज़ मरता है और जीवन का आनंद लेकर जीने वाला व्यक्ति रोज एक नया जीवन जीता है। अपने 'अहं' को 'हम' बना कर आप कामयाबी पा सकते हैं। जीवन में समस्याओं से न डरें, क्योंकि हर चीज का हल होता है, आज नहीं तो कल होता है।
Image Source - Getty Images

मुस्कुराहट भी मंहगी नहीं!
हर दिन, हर सुबह ख़ुद को शीशे में देखें और हर नए दिन का एक अच्छी मुस्कान के साथ स्वागत करें। अपने आप से वादा करें कि किसी भी हाल में अपनी मुस्कान होंठों से नहीं जाएगी। अपनी मुस्कान को सस्ता और अपने गुस्से को महंगा बनाएं। ऐसा कर आप न सिर्फ अपनाका जीवन सरल और शांत बनाएंगे बल्कि इससे समाज में भी सौहार्द की भावना पेदा होगी।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।