एंटीबायोटिक लेते वक्त इन 7 बातों का रखें ख्याल
हालांकि एंटीबायोटिक दवाओं को लेने से आपको तुरंत आराम मिलता है। लेकिन एंटीबायोटिक दवाओं को लेते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। आइए ऐसी ही कुछ बातों की जानकारी लें।

एंटीबायोटिक दवाइयां सूक्ष्म जीवाणुओं द्वारा बनाई जाती हैं जो दूसरे-जीवाणुओं को मार देती हैं। इससे आपको तुरंत आराम मिलता है। लेकिन एंटीबायोटिक दवाओं को लेते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले दवा को पूरी तरह प्रभावशाली करने के लिए दवाओं को ठीक प्रकार से लेना बहुत जरूरी होता है। सही तरीके से दवा न लेने से एंटीबायोटिक प्रतिरोध करने लगती है, और इसका मतलब आपको अन्य र्स्टोग कोर्स की जरूरत है। आइए जानें एंटीबायोटिक दवाओं को लेते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
Image Source : Getty

एंटीबायोटिक दवाओं को लेते समय इस बात को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है कि निर्धारित एंटीबायोटिक दवाओं के कोर्स को पूरा करे। अक्सर लोग ठीक महसूस होने के बाद और अधिक दवाओं को लेने की जरूरत महसूस नहीं करते। ऐसा करने से पूरा कोर्स बेकार हो जाता है। इसलिए चिकित्सक द्वारा निर्धारित दिनों की सही संख्या के अनुसार दवाये लें।
Image Source : Getty

जब भी आप एंटीबॉयटिक का कोर्स लेते हैं तब आपको नियमित आधार पर दही के रूप में प्रोबायोटिक्स भी लेना चाहिए। और कोर्स पूरा होने के बाद प्रोबायोटिक्स लंबे समय तक जारी रखना चाहिए। प्रोबायोटिक्स अपने आहार का नियमित हिस्सा बनाना आपके लिए अच्छा विचार है।
Image Source : Getty

शराब एंटीबायोटिक दवाओं की गतिविधि या चयापचयन में दखल देती है। इससे लिवर एंजाइम की गतिविधि प्रभावित होती है, जिससे एंटीबायोटिक दवाओं का प्रभाव खत्म हो जाता है। इसलिए ऐसे एंटीबायोटिक्स लेने के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
Image Source : Getty

एंटीबायोटिग दवाओं को सही समय पर लेना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आपको एक दिन में दो बार दवा लेने के लिए कहा गया है, तो आपको दवा की एक भी खुराक को छोड़ना नहीं चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दवा आपको खाने से पहले लेनी चाहिए या बाद में। क्योंकि कुछ दवाओं को खाली पेट और कुछ को भोजन के बाद लेना होता है। हमेशा लेबल को पढ़े और अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से दवा लेने के सही समय के बारे में पूछें।
Image Source : Getty

हालांकि आमतौर पर एंटीबायोटिक दवाओं को सुरक्षित और अच्छी तरह सहन करने योग्य माना जाता है, पर ये व्यापक रूप से प्रतिकूल प्रभाव से भी जुड़ी हुई होती है। विविध रूपों वाली और पूरी तरह एंटीबायोटिक के उपयोग और लक्ष्यित किये जाने वाले सूक्ष्मजीवों पर निर्भर होते हैं। एंटीबायोटिक के साइड इफेक्ट बुखार और मिचली से लेकर फोटोडर्माटाइटिस और एनाफिलिक्स जैसे बड़े एलर्जी तक के रूप में देखने को मिल सकते हैं।
Image Source : Getty

कुछ एंटीबायोटिक दवाएं कैल्शियम और आयरन जैसे विटामिन और मिनरल लेने के दौरान प्रभावी नहीं होती है। अगर ऐसा है तो दवाओं के लेने के दौरान कैल्शियम और आयरन के सप्लीमेंट, और कैल्शियम युक्त आहार को लेने से बचना चाहिए। साथ ही एंटीबायोटिक के सेवन के दौरान या बाद में कई महीनों तक आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए आसानी से पचने वाला और हल्के भोजन का सेवन करना चाहिए।
Image Source : Getty

अगर आप गर्भवती हो और आपको एंटीबायोटिक दवाएं लेने के लिए कहा गया है, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको डॉक्टर आपकी गर्भावस्था के बारे में जानता हो। कुछ एंटीबायोटिक दवाओं का गर्भावस्था के दौरान इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, इसलिए आपके डॉक्टर को पता होना चाहिए ताकी वे गर्भवती महिलाओं के लिए उपयुक्त दवाएं आपके लिए बताये।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।