ये 6 संकेत बताते हैं कि अब आप प्यार करने के लिए तैयार हैं, जानें क्या हैं ये
जिंदगी का एक खास मोड़ वो होता है जब आपकी जिंदगी में प्यार आता है और किसी रिलेशनशिप के लिए तैयार होते हैं। कुछ खास संकेतों से मालूम चल जाता है कि आप प्यार के लिए तैयार हैं।

जिंदगी में अलग-अलग मोड़ आते हैं और हर मोड़ अपने साथ कुछ जिम्मेदारियां भी लाता है। इन जिम्मेदारियों और सिचुएशन को हैंडल करने के लिए आप तैयार हों, ये जरूरी होता है। ऐसा ही जिंदगी का एक खास मोड़ वो होता है जब आपकी जिंदगी में प्यार आता है और किसी रिलेशनशिप के लिए तैयार होते हैं। आइये जानते हैं कि वो कौन से संकेत हैं जो बताते हैं कि आप प्यार के लिए तैयार हैं।
Image Source - Getty Images

एडल्ट होने का मतलब ये नहीं है कि आपके पास बहुत सारे अनुभव इकट्ठे हो चुके हों। इसका मतलब है कि आप हर तरह के अनुभव के लिए मानसिक रूप से तैयार हो चुके हैं। आपको इस बात की समझ है कि अपनी और अपने काम की जिम्मेदारी किस तरह से लेनी है।
Image Source - Getty Images

कुछ लोगों को बस एक पार्टनर की जरूरत होती है। वो चाहते हैं किसी भी तरह उन्हें कोई साथ निभाने वाला मिल जाए। उतावलेपन में वो अक्सर इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि उन्हें किस तरह का पार्टनर चाहिए। किस किस्म के इंसान के साथ वो रिलेशनशिप में आना चाहते हैं। जब आप इस पर क्लियर हो जाएं, तो समझ लें, आप किसी रिश्ते के लिए तैयार हैं।
Image Source - Getty Images

आप जानते हैं कि कौन सी चीज आपको खुश करती है और कौन सी चीज आपको गुस्सा दिलाती है। आपको कहां जाना पसंद है और आप किस तरह से अपने दुख से उबरते हैं। अगर आप ये सब जानते हैं तो आप अपने आपको समझते हैं और जो लोग अपने आपको पहचान लेते हैं उनके लिए दूसरों को पहचानना भी आसान होता है। ऐसे में आपको मालूम होगा कि कौन सा पार्टनर आपके लिए अच्छा है और कौन सा नहीं।
Image Source - Getty Images

क्या आपने अपनी जिंदगी में एक पार्टनर के लिए स्पेस बनाया हुआ है? यानी क्या आप किसी को प्यार देना चाहते हैं और किसी का प्यार पाना चाहते हैं? एक नया दरवाजा खोलने से पहले पहला दरवाजा बंद करना जरूरी होता है।
Image Source - Getty Images

अगर आपके पेरेंट्स आपको कुछ समझाते हैं तो आप उन्हें शांतिपूर्वक सुन पाते हैं? क्या अपने दोस्त के साथ आउटिंग पर होने के दौरान आप अपना फेसबुक चेक नहीं करते। अगर आपका जवाब हां है तो आप एक अच्छे श्रोता हैं। एक अच्छा श्रोता रिलेशनशिप को बेहतर तरीके से चला पाता है।
Image Source - Getty Images

किसी रिलेशनशिप में 50/50 का मतलब ये नहीं होता कि आप बिल को आधा आधा बांट लें। इसका मतलब होता है कि आप जो अपने पार्टनर से उम्मीद लगा रहे हैं क्या आप उसे पूरा करने के लिए खुद तैयार हैं? जब आप प्यार में होते हैं तो आपको कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है। ये सब समानता के नियम है किसी रिलेशनशिप के लिए।
Image Source - Getty Images

भले ही आप माफी न मांगें, लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि माफी किस तरह से मांगी जाती है। आपके मामले को सुलझाना आपको आना चाहिए, उसकी जिम्मेदारी किसी और के कंधे पर नहीं डालनी चाहिए। बिना बहाना बनाए आप अपना मामला सुलझाना जानते हों। आपको अपनी गलतियों के लिए सॉरी होना आना चाहिए, वहीं अगर सामने वाला आपसे सॉरी कहे तो आपको स्वीकार करना चाहिए।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।