रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आजमाएं ये 7 तरीके
कई बार कमिटेड रिलेशनशिप के बावजूद कपल्स के बीच इमोशनल बॉन्डिंग नहीं होती जिससे बस रिश्ता निभाने की बात रह जाती है। रिलेशनशिप में कुछ वक्त के बाद कपल्स को अपनी जिंदगी को खुशनुमा बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं।

कई बार कमिटेड रिलेशनशिप के बावजूद कपल्स के बीच इमोशनल बॉन्डिंग नहीं होती जिससे बस रिश्ता निभाने की बात रह जाती है। रिलेशनशिप में कुछ वक्त के बाद कपल्स को अपनी जिंदगी को खुशनुमा बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। प्यार भरे रिश्तों की बेहतरी तभी है जब इसकी सही केमिस्ट्री कायम हो। आइये जानते हैं ऐसे 7 तरीके जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
Image Source - Getty Images

आकर्षण सिर्फ प्यार की शुरुआत में ही नहीं, रिश्ते में हमेशा काम आता है। यह न भूलें कि प्यार की बुनियाद आकर्षण है। रिलेशनशिप के कुछ साल बाद अक्सर लोग इस बात को भूल जाते हैं और अपने पार्टनर को ऐसे ही सामान्य तौर पर ट्रीट करने लगते हैं। इससे रिश्ता कमजोर होता जाता है। इसलिए अपना आकर्षण बनाए रखें।
Image Source - Getty Images

अक्सर जब आप किसी के प्यार में पड़ते हैं तो उसकी कोई आदत आपको बहुत अच्छी लगी होती है। लेकिन कुछ वक्त बाद रिश्ते की पेचीदगियों में आपके पार्टनर की वो आदत खो जाती है। ऐसी ही कोई पुरानी आदत अपने पार्टनर को याद दिलाएं। यकीन मानिये उस आदत के साथ आपका पुराना प्यार भी वापस आ जाएगा।
Image Source - Getty Images

रिलेशनशिप में आ जाने के बाद आपकी जिम्मेदारियां समाप्त नहीं हो जाती, बल्कि और बढ़ जाती हैं। ऐसे में आप दोनों के बीच का प्यार कहीं खो न जाए, इसके लिए प्रयास करते रहें। कभी कोई फिल्म तो कभी कैंडल लाइट डिनर को अपनी दिनचर्या में जगह में दें। अपने पार्टनर को कोई तोहफा लाकर दें। कभी कोई लेटर लिखें या फिर कार्ड भिजवाएं।
Image Source - Getty Images

कुछ लोगों की अपने पार्टनर से शिकायत होती है कि वो उनकी बात ठीक से नहीं सुनते। या उनके पास उनकी बात सुनने के लिए वक्त नहीं होता। आपका पार्टनर जो भी कहे, उसे ध्यान से सुनें। अगर आपके पास उस समस्या को कोई हल ना भी हो तो उन्हें अहसास दिलाए की आप उन्हें समझ सकते हैं।
Image Source - Getty Images

वक्त निकाल कर अपने पार्टनर के दोस्तों और परिवार वालों से मिलें। हाउस पार्टी करें और सबको इनवाइट करें। अच्छे मेजबान बनें और अपने पार्टनर को खुश करें। इससे आपके सोशल और फैमिली रिलेशन भी मजबूत होंगे। साथ ही, रिश्ते में एक नया विश्वास पैदा होगा।
Image Source - Getty Images

अगर दोनों पार्टनर वर्किंग हैं तो जाहिर है वक्त की कमी दोनों के पास होगी। वक्त की कमी रिश्ते की चमक फीकी कर देती है। इसलिए अपने पार्टनर के लिए वक्त निकालने के बहाने ढूंढें। ऐसा ही एक बहाना साथ जिम जाना है। आप अपने पार्टनर के साथ सुबह या शाम किसी वक्त जिम जा सकते हैं। सेहत के साथ साथ प्यार बढ़ाने का भी एक अच्छा तरीका है ये।
Image Source - Getty Images

कभी कभी पार्टनर के लिए की गई खास कुकिंग भी संबंधों में गर्मजोशी ले आती है। यदि आप अपने पार्टनर को सप्ताह में एक बार भी खाना बनाने का ऑफर दे दें, तो उसकी खुशी का अंदाजा आप नहीं लगा सकते। चिंता मत करिए, यदि आपको कुकिंग नहीं आती तो भी कोई मुश्किल नहीं आजकल ढेरों रेसिपी किताबें तथा इंटरनेट पर अनेक साइटे उपलब्ध है, जो आपकी मदद करेंगी।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।