किचन की इन 7 औषधियों से करें मुंहासों का इलाज!
यूं तो मुंहासों से कोई समस्या नहीं होती, लेकिन ये आपके चेहरे की खूबसूरती कम करने के साथ-साथ लंबे समय तक रहने वाले निशान छोड़ सकते हैं। तो घबराइए नहीं क्योंकि आपकी किचन में ही मौजूद कुछ घरेलू उपायों द्वारा आप चेहरे पर मौजूद मुंहासों को कम कर सकते है

युवावस्था उम्र का ऐसा पड़ाव है जब युवाओं को सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने की चाह होती है। लेकिन इस उम्र में शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण युवाओं के चेहरे पर मुंहासों की समस्या उभरने लगती हैं। और चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ने वाले मुंहासे उनकी इस चाह पर पानी फेर देते हैं। हांलाकि इस समस्या से बचने के कई उपाय बाजार में उपलब्ध है लेकिन बाजार में बिकने वाले क्रीम का उपयोग बिना चिकित्सक के सलाह के करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपको लाभ पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी इस परेशनी से जूझ रहे हैं तो घबराइये नहीं क्योंकि आपकी किचन में ही मौजूद कुछ घरेलू उपायों द्वारा आप चेहरे पर मौजूद मुंहासों को कम कर सकते हैं।
Image Source : Getty

नींबू में मौजूद प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट और एंटी बैक्टीरियल तत्व एक एक्सफोलिएट के रूप में काम करता है, और मृत त्वचा की कोशिकाओं को हटाने और बंद रोमछिद्रों को खोलने में मदद करते है। साथ ही नींबू चेहरे से अतिरिक्त तेल को खींच लेता है। समस्या होने पर नींबू के रस को चार गुना ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से कील-मुंहासे ठीक हो जाते है।
Image Source : Getty

त्वचा पर मुंहासे, दाग-धब्बे या रेशेज दूर करने के लिए एलोवेरा एक बेहतरीन उपाय है। एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे और पिंपल्स जल्दी दूर होंगे। इसके अलावा रोजाना एलोवेरा का एक छोटा टुकड़ा ले और इसे थोड़े पानी में उबालें। इसके बाद इसे शहद के साथ मिक्सी में पीसें। इस गाढ़े पेस्ट को मुंहासों पर 15 मिनट तक लगाएं। फिर देखिए इसका जादू!
Image Source : Getty

नीम में मौजूद चिकित्सीय गुणों के कारण इसका उपयोग औषधीय रूप में प्राचीन काल से किया जा रहा है। इसमें मौजूद कवकनाशी गुण मुंहासों के इलाज के लिए प्रभावी होता है। यह त्वचा में रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है। इसके प्रयोग से मुंहासे में जादू जैसा लाभ होता है। चार-पांच नीम की पत्तियों को पीसकर मुलतानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं, सूखने पर गर्म पानी से धो लें। या मुंहासों के इलाज के लिए नीम की पत्ती का रस पी सकते हैं।
Image Source : Getty

शहद में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-माइक्रोबियल गुणों के कारण यह मुंहासों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मुंहासों की समस्या होने पर अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट शहद लगाने के बाद अपनी त्वचा को साफ गीले कपड़े से साफ करके फिर गुनगुने पानी से धो लें। आपको अपनी त्वचा के लिए अक्सर शहद के मास्क का उपयोग करना चाहिए। एक महीने लगातार इस्तेमाल के बाद आपको अपनी त्वचा में फर्क महसूस होने लगेगा।
Image Source : Getty

संतरा खाने के तुरंत बाद आप उसका छिलका फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विटामिन सी से भरपूर संतरे का रस और उसका छिलका मुंहासों को दूर करने का सबसे अच्छा प्राकृतिक उपाय है। संतरे के छिलकों सूखाकर और पीसकर बने पेस्ट को चेहरे पर लगाने से साफ, मुलायम, दमकती और मुंहासों से मुक्त त्वचा मिल सकती है। हटाने से पहले इसे 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें।
Image Source : Getty

मुंहासे होने पर जायफल को दूध के साथ पीसकर या एक चम्मच जायफल तथा चौथाई काली मिर्च को दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं। यह मुंहासों पर बिल्कुल जादुई सा असर दिखाता है। इस लेप से मुंहासे सख्त नहीं हो पाते और दब जाते है और कील-मुंहासे बिना कोई निशान छोड़ गायब हो जाते हैं।
Image Source : Getty

चेहरे की सुंदरता को बढाने के लिये आपको लहसुन के रस का प्रयोग करना चाहिये। यह एक जादुई आहार है। अगर चेहरे पर मुंहासे हैं या फिर ब्लैकहेड, लहसुन का रस तुरंत ही सब ठीक कर के चेहरे को चमकदार और साफ बना देता है। इससे लहसुन की 2-3 कली प्रतिदिन लगातार 2-3 महीने सुबह खाली पेट खाने से रक्त शुद्ध होता है, जिससे मुंहासे नहीं होते। साथ ही कच्चे लहसुन की कली को पीसकर उसे दिन में 3-4 बार मुंहासों पर लगाने से मुंहासे थम जाते हैं। चेहरे की त्वचा के काले निशान भी मिटते हैं।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।