इन सात तरीकों से प्रयोग करें सब्जियों के छिलके
सब्जियों से अधिक फायदेमंद उनके छिलके होते हैं, ये छिलके बीमारियों के उपचार के साथ-साथ सौंदर्य की समस्या को दूर कर प्राकृतिक रूप से त्वचा को निखारने में मदद करते हैं।

अक्सर लोग फलों और सब्जियों का प्रयोग करके उनके छिलकों और पत्तों को उतार कर फेंक देते हैं। जबकि फलों और सब्जियों से अधिक फायदेमंद और पौष्टिक ये छिलके होते हैं। इनके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है साथ ही यह सौंदर्य को निखारने में भी मदद करते हैं। इन छिलकों का प्रयोग करके कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इन छिलकों के प्रयोग से आप घरेलू ब्लीच बना सकते हैं। तो इन छिलकों के फायदे के बारे में भी जानिये।
image source - getty images

त्वचा को निखारने के लिए आलू के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं। आलू का छिलका उतार कर उसे पीस लें, इसमें कुछ बूंद गुलाब जल डालकर इसे अच्छी तरह मिला लें। अगर त्वचा ऑयली है तो नींबू का रस और यदि त्वचा ड्राई है तो शहद की कुछ मात्रा मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें, फिर साफ पानी से धो लें। यह प्राकृतिक ब्लींचिंग का काम करता है और चेहरे से दाग-धब्बे मिटाता है।
image source - getty images

संतरे का छिलका त्वचा को निखारने में प्रयोग किया जा सकता है। यह भी नैचुरल ब्लीच की तरह है। संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर उन्हें मिलाकर बारीक पीस लीजिए। उस पाउडर में थोड़ी सी मलाई मिला कर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट लगा कर रखें, फिर साफ पानी से धो लें। दाग-धब्बे दूर होंगे और त्वचा में निखार आयेगा।
image source - getty images

खीरा खाने से वजन नियंत्रित रहता है और इसका छिलका त्वचा को निखारने में मदद करता है। खीरे के छिलके को निकालकर उसे सुखा लें, उसे अच्छे से पीसकर उसमें नींबू की कुछ बूदें मिला लें, अब एक कटोरे में इस पेस्ट को डालें और उसमें एलोवेरा जेल मिला लें। एलोवेरा की जगह थोड़ा सा गेहूं का आटा भी मिला सकती हैं। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगायें, इससे त्वचा में ताजगी बनी रहेगी।
image source - getty images

नींबू का छिलका अच्छी तरह सुखा लें, सूखने के बाद उसे पीस लें। इसमें कुछ बूदं शहद और कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाकर चेहरे पर लगायें। यह प्राकृतिक ब्लीच है जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारता है।
image source - getty images

पपीता खाने में फायदेमंद होता है और इसका छिलका सौंदर्य निखारने में मदद करता है। पपीते के छिलके को त्वचा पर लगाने से खुश्की दूर होती है। एड़ियों पर लगाने से वे मुलायम होती हैं।
image source - getty images

तरबूज का छिलका त्वचा की समस्याओं जैसे दाद, एक्जिमा आदि को दूर करने में प्रयोग किया जाता है। दाद, एक्जिमा की शिकायत होने पर तरबूज के छिलकों को सूखाकर, जलाकर राख बना लें। तत्पश्चात् उस राख को सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से समस्या दूर होती है और त्वचा में निखार भी आता है।
image source - getty images

केले के छिलके को अंडे की जर्दी में मिलकार इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर पांच मिनट बाद इसे धो दें। इससे चेहरे की झुर्रियों की समस्या दूर होती है और चेहरे पर निखार आता है।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।