ये हैं डूड बनने के 7 आसान नियम
सही कपड़ों का चुनाव कर उन्हें सही ढंग से पहनना एक कला है, जो कुछ गिने-चुने लोगों को ही आती है, अगर आप भी थोड़ा हटकर नजर आना चाहते हैं तो ये तरीके आपके लिए ही हैं।

कायदे से ड्रेस-अप होना पर्सनॉलिटी को यकीनन बेहद प्रभावी बनाता है। सही कपड़ों का चुनाव कर उन्हें सही ढंग से पहनना एक कला है, जो कुछ गिने चुने लोगों को ही आती है, और इसी वजह से वे आम लोगों की भीड़ से अगल हटकर खास नज़र आते हैं। यह दरअसल फिटनेस, आत्मविश्वास और सौंदर्य जैसी कई चीजों का एक मिश्रण होता है। इस सभी चीज़ों को सही से कम्बाइन कर डेशिंग डूड लुक बनता है। ये कला अपनाना कोई आसान काम नहीं, लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है। चलिये आज आपको ऐसे 7 तोडू नियम बताते हैं, जिन्हे अपनाकर आप भी आम से खास हो जाएंगे और वेल-ड्रेस्ड डेशिंग डूड का खिताब हासिल कर सकेंगे।
Images source : © Getty Images

जब हम फिजिक की बात करते हैं तो इसका मतलब आपके वज़न से नहीं बल्कि आपके फिटनेस लेवल से होता है। भले ही आप पतले हों या मोटे, हेल्दी रहने के लिये आपको रोड़ाना वर्कआउट तो करना ही चाहिये। यदि आप फिट होंगे तो आपका चेहरा और शरी फ्रैश नज़र आएगा और आप देखने में अच्छे लगेंगे। साथ ही जो लोग फिट होते हैं, उन्हें कपड़ों की फिटिंग भी अच्छी आती है।
Images source : © Getty Images

एक वैल-ड्रेस्ड मर्द के लिए ग्रूमिंग बेहद जरूरी होती है। इसके बिना सबसे बेहतरीन कपड़े भी खास नहीं लगते हैं। एक मर्द के लिये नियमित ग्रूमिंग करना लुक्स के मद्देनज़र बहुत अहम होता है।
Images source : © Getty Image

वैल-ड्रैस्ड होने के के लिये पहले आपके पास बेहतर चीज़ों को पसंद करने की कला होनी चाहिये। अगर आपकी पसंद ट्रैंड के साथ मैच नहीं करती तो आपको किसी स्टाइलिस्ट से इसके लिये मदद लेनी चाहिये। आप उपनी पसंद को बेहतर बनने के लिये फैशन ब्लोग्स और वेइसाइट को भी फॉलो कर सकते हैं।
Images source : © Getty Images

एक स्टाइलिश और वैल-ड्रैस्ड पुरुष कभी भी कपड़ों की फिटिंग के साथ समझौता नहीं करता है। अगर आपका फैशन सेंस अच्छा है और फिड़ीक भी बेहतर है तो अब आपको अपने कपड़ों की फिटिंग पर गौर करना होगा। कपड़ों सही फिटिंग ही वैल-ड्रैस्ड पुरुष की परिभाषा को पूरा करती है। हालांकि आप ट्रैंड के साथ फिटिंग में फेर-बदल भी कर सकते हैं।
Images source : © Getty Images

कहते हैं जूते इंसान के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। फैशन के मामले में भी जूतों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। आपको अपने आउटफिट के हिसाब से ही बेस्ट जूतों का चुनाव करना होता है। वैल-ड्रैस्ड होने के लिये आपको अपने आउट-फिट की ही तरह जूते पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।
Images source : © Getty Images

आप अपने आुट-फिट के साथ हमेशा कुछ नई एसेसरीज़ ट्राई कर सकते हैं, जैसे टाई, ब्रासलेट, ट्रैंडी घड़ी, ब्रौच या फिर स्कार्फ आदि। ये छोटी-छोटी ऐसेसरीज़ आपकी पोशाक और लुक तो एक नयापन देते हैं और उसे प्रभावी बनाते हैं।
Images source : © Getty Images

आखिर में सबसे जरूरी है कि आप अपने ड्रैस के साथ अपना आत्मविश्वास भी पहनें। की सारे लोगों में कोई नया आउटफिट या कलर ट्राई करते में विश्वास की कमी देखी जाती है, लेकिन स्टाइलिश और वैल-ड्रैस्ड लगने के लिये आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है। इसे पहनना बिल्कुल न भूलें। आ पका आत्विश्वास ही आपके लुक को जान देता है और उसे पूरा बनाता है।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।