नेल्स डिजाइन

सुंदर और शाइनिंग नेल्स दूर से ही लोगों की नजर में आ जाते हैं। इसलिए कई बार लड़कियां फेक नेल्स भी लगाती हैं। लेकिन जब डिफरेंट टाइप के नेल्स डिजाइन तैयार करने का मन करे तो क्या करें? ऐसे में ये स्लाइड शो पढ़ें और अलग-अलग तरह के नेल्स डिजाइन बनाने के तरीके जानें। Image source @ getty
शैटर्ड ग्लास नेल्स

यह नेलआर्ट काफी ट्रेंड में है औऱ काफी पसंद किया जा रहा है। इसे बनाना भी आसान है। नेचुलर कलर की या अपने मनपसंद कलर की नेलपॉलिश लगाकर उसमें सेलोफेन पेपर के छोटे-छोटे टुकड़े चिपका दीजिए। शेटर्ड ग्लास नेल्स डिजाइन तैयार हैं।Image source @ wpengine
जियोमिट्रिकल नेल्स

अलग-अलग तरह के नेल आर्ट बनाने हैं तों स्कॉच टेप का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप अपने नाखुनों में गज़ेलियन डिजाइन तैयार कर सकते हैं।Image source @ thestylecircle
डॉट नेल

ये बहुत ही आसान है। नेलपॉलिश लगाइए और उसमें डॉट बना दीजिए। Image source @ Getty
लाइनिंग डॉटेड नेल्स

डिफरेंट कलर के बॉटल कलर लीजिए। नेलपॉलिश लगाएं। किसी भी नीडल वाली चीज को बॉटल कलर में डुबाकर नाखुनों के ऊपर लाइन से डॉट बनाइए। आप एक रंग के भी डॉट बना सकते हैं या डिफरेंट कलर के भी।Image source @ nailartsdesign
ट्राएंगल नेल

इस नेल आर्ट को बनाने के लिए आपके पास नेचुरल और ब्राइट कलर की नेलपॉलिश होनी जरूरी है। नेचुरल कलर की नेलपॉलिश लगा कर उसमें ब्राइट कलर से ऊपर में ट्राएंगल बनाइए। Image source @ i.ytimg
न्यूजपेपर नेल्स

ये नेल डिजाइन सबसे बेस्ट और सुंदर नेल डिजाइन है जो हर मौके पर जंच जाती है। वाइट, ब्राइट या लाइट कलर की नेलपॉलिश लगाकर सुखाएं। अब नेल को अल्कोहल में दो मिनट के लिए भिगाएं। भीगे नेल पर न्यूजपेपर चिपकाएं फिर कुछ देर के बाद न्यूजपेपर हटा दें। न्यूजपेपर नेल्स तैयार हैं। Image source @ Getty
हाफमून नेल्स

दो अपने पसंदीदा कलर कॉम्बीनेशन के नेल पॉलिश लें। नेलपॉलिश लगाएं। अब सेलोफेन पेपर से एक हाफमुन बनाकर नाखुन के अंतिम छोर में रखें। अब बाकी बचे हिस्से में नेलपॉलिश लगाएं। हाफमून नेल्स डिजाइन आपके नाखूनों पर तैयार हैं। Image source @ styles20