सर्दियों में कंजेशन से बचने के लिए न खायें ये 6 आहार
सर्दी का मौसम आ गया और इस मौसम मे अनेक बीमरियो और समस्याओं भी साथ आ गइ इनमे से कफ भी एक है। कफ होने का एक बड़ा कारण है सिर, पैर, छाती और कान पर लगने वाली ठंडी हवा।

सर्दी के मौसम में लोगो को कफ की समस्या हो जाना आम बात हो गई है। सर्दी मे अक्सर लोगों की डाइट भी बढ़ जाती है। इसलिए उन आहारों का सेवन करने से बचना चाहिए जो कफ बनाते हो। कफ जल और चिकनाई का प्रतीक है। आयुर्वेद में कफ को भारी, ठंडा, मृदु, चिकना, मीठा और स्थिर आदि गुणों से युक्त माना गया है।शरीर में बलगम बनने की समस्या काफी समय तक बनी रहती है, और कई बार तो यह बहुत ज्यादा परेशान भी करती है।
Image Source-Getty

दूध से बनी चीजों को खाने की सोचे भी न क्योंकि ऐसा करने से बलगम ज्यादा बनता है। जाहिर है आप नहीं चाहेंगे कि खांसी जुकाम में और ज्यादा बलगम बने।चिकनाई वाली चीजें, जैसे घी, मक्खन तेल का प्रयोग न करें।
Image Source-Getty

ज्यादा तला भुना और चिकनाई युक्त खाना न खाएं।। इनमें बहुत फैट होता है जो शरीर में जलन पैदा करता है और इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। ऐसे में शरीर जुकाम से लड़ नहीं पाता।मीठे और भारी पदार्थों का अधिक सेवन करने से भी कफ की समस्या हो जाती है।
Image Source-Getty

फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड यानि पका पकाया पैकेट में बंद फूड तो सिर्फ खांसी के समय ही नहीं, हर स्थिति में नुकसान ही पहुंचाते हैं। इनमें पोषक तत्व भी नहीं होते बल्कि इम्यून सिस्टम खराब होने का खतरा और बढ़ जाता है।'
Image Source-Getty

शराब भी इस स्थित में और खतरनाक साबित होती है। शराब में मौजूद तत्व शरीर को इंफेक्शन से लड़ने में कमजोर बना देते हैं और साथ ही डीहायड्रेट भी कर देते हैं। जबकि खांसी जुकाम में जरूरी है कि शरीर पूरी तरह हायड्रेटेड रहे यानि शरीर में पानी और तरलता बनी रहे।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।