सभी के प्यारे अंकल

हर घर में एक अंकल जरूर होते है जो बच्चों से लेकर बड़े तक के प्यारे होते है। वो हर परेशानी में साथ देते है। जमाने के साथ चलने वाले ऐसे अंकल आपके शौक को पूरा करने में भी आपकी मदद करते है। इनकी बात कोई काटता भी नहीं है। Image Source-Getty
समझौता करने वाला पति

वैसे तो ऐसी प्रजाति ही कम होती है, और होने में बुराई भी कोई नहीं है। पर आपके घर के भाई या जीजा, नहीं चाचा कोई ना कोई इस कैटेगरी का जरूर होगा। वो अपनी मां को भी खुश करने की पूरी कोशिश करता है और पत्नी को तो खुश रखने का वादा उसने सारे समाज के सामने किया है। हां ऐसे लोग ज्यादातर सभी के फेवरेट होते है। Image Source-Getty
नो नॉनसेंस वाइफ

हर घर में एक वाइफ या लेडी होती है जो किसी भी तरह की बकवास को सुनने में दिलचस्पी नहीं रखती है। ऐसी औरतों के पास अक्सर जिम्मेदारियां बी बहुत होती है। पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि ऐसी औरतों का दबदबा भी रहता है। ये घर के लोकर चलने वाली महिलाएं होती है, जो अपने पति के गुस्से को संभालना जानती है। Image Source-Getty
कूल कजिन और दोस्त जैसी बहन

हर घर में एक कूल कजिन होता है। जिसे दुनियाभर का ज्ञान प्राप्त होता है। सभी की नजरों में वो खास होता है। मस्ती हो या पढ़ाई सभी में अव्वल रहता है। और सहेली जैसी बहन सगी भी हो सकती है या कोई कजिन जिससे आप अपने कपड़ों से लेकर बातें तक सब शेयर करना पंसद करती है। जिसके साथ घर के सभी इवेंट मानना आपको पंसद है। Image Source-Getty
खडूस सास

वैसे तो सभी सासे खडूस ही मानी जाती है, पर कुछ पूरे परिवार में अपना नाम रोशन करके रखती है। जहां घर के चार लोग मिले नहीं , शुरू हो जाती है उनकी बुराई। जिन्हें अपनी सास से लेकर अपनी बहू तक सबमें खराबी हीं नजर आती है। Image Source-Getty