रात को मेकअप ना उतारना

हर रात मेकआप को उतारना बेहद जरूरी है। रात के दौरान त्वचा एक तरह से फिर पैदा होती है। मेकअप की परतें, धूल और तेल इस प्रक्रिया में बाधा डालते हैं। मेकअप करने से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जिससे त्वचा के सेल्स को बहुत नुकसान पहुंचता है। अगर आप मेकअप उतारे बिना ही सोती हैं तो ये रसायन आपकी त्वचा को एलर्जी व झुर्रियां तक दे सकते हैं।Image Source-Getty
आंखों को रगड़ देना

आंखों का मेकअप किसी कपड़े से रगड़कर या सिर्फ पानी से धोकर न उतारें। उसके लिए अच्छे मेकअप रिमूवर प्रोडक्ट का प्रयोग करें। अगर वह नहीं है तो घर पर ही रखे सामान का सही इस्‍तेमाल करें। कॉटन बॉल और जैतून तेल से आंखों के आस पास का मेकअप हटाएं। जैतून तेल को हल्‍का सा गर्म कर लें जिससे यह ज्‍यादा प्रभावी हो जाए।Image Source-Getty
वाइप्स से मेकअप निकालना

मेकअप वाइप्स केमिकल्स से भरे हुए होते हैं जिस कारण से ये इतनी आसानी से मेकअप को हटा देते हैं। लेकिन अगर इनमें अल्कोहल का इस्तेमाल किया गया है तो कभी-कभी ये आपकी स्किन को और ज्यादा रुखा भी बना सकते हैं। इसलिये हमेशा वाइप्स खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें की वे अल्कोहल फ्री हों। Image Source-Getty
साबुन से मेकअप उतारना

साबुन हटा दें। यह आपकी स्किन के नैचरल ऑइल खींच लेता है और इरिटेशन भी पैदा करता है। अगर स्किन सेंसिटिव है तो नॉन-सोप क्लींजर यूज करें। ऐसे क्लींजर चुनें जिनमें ग्रीन-टी जैसे इंग्रेडिएंट्स हों जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनी रहेगी। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो सैलिसैलिक एसिड वाला फेस वॉश यूज करें।Image Source-Getty
कैसे उतारें मेकअप

मेकअप रिमूवर के तौर पर आप कच्चा दूध, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल आदि का प्रयोग कर सकते हैं।चेहरे का मेकअप उतारने के लिए आप क्लीजिंग मिल्क का प्रयोग करें। क्लीजिंग मिल्क को रूई की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएँ फिर कुछ देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। अब चेहरे पर हल्के हाथों से मॉश्चराइजर लगाएँ। Image Source-Getty