5 मिनट के इन हेयरस्टाइल के लिए जरूरी नहीं स्टाइलिंग प्रोडक्ट
ज्यादातर हेयर स्टाइल स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बनते है। लेकिन आप घबराइए नहीं क्योंकि हम आपको बताते हैं, ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल जिनको आप बिना स्टाइलिंग प्रोडक्ट की मदद से सिर्फ 5 मिनट में आसानी से बना सकती हैं।

सुबह के समय हर महिला बहुत ही जल्दी में रहती है। एक तरफ घर का सारा काम दूसरी तरफ ऑफिस जाने की जल्दी। ऐसे में महिला के पास इतना समय नहीं होता कि वह अपने बालों को ठीक से बना पाये। और ज्यादातर हेयर स्टाइल स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बनते है। लेकिन आप घबराइए नहीं क्योंकि हम आपको बताते हैं, ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल जिनको आप बिना स्टाइलिंग प्रोडक्ट की मदद से सिर्फ 5 मिनट में आसानी से बना सकती हैं।
Image Source : Getty

पोनीटेल की तमाम स्टाइलों में कर्ली साइड पोनीटेल महिलाओं में विशेष लोकप्रिय है। ये स्टाइल कर्ली बालों वाली महिलाओं पर अच्छा लगता है। कर्ली साइड पोनीटेल जींस-टॉप और सलवार-कमीज दोनों के साथ बढ़िया लुक देती है। कर्ली साइड पोनीटेल के बनाने के लिए बालों को साइड में लेते हुए ऊपर की ओर से रबर बैंड से बांध दें।
Image Source : Getty

अपने नाम के हिसाब से यह पोनीटेल बिलकुल रस्सीनुमा चोटी की तरह ही लुक देती है। यदि आपको क्लासिक लुक पसंद है तो आपको पोनीटेल का यह स्टाइल पसंद आएगा। रोप ब्रेड पोनीटेल बनाने में बहुत ही आसान है और इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगेगा। पहले अच्छी तरह बाल सुलझा लें और एक रबर बैंड ऊपर की ओर लगाएं। अब बालों को दो भागों में कर दोनों भागों को ट्विस्ट करें। अब इन ट्विस्ट किए गए भागों को एक-दूसरे पर ऊपर से नीचे तक ट्विस्ट करें और नीचे भी एक रबर बैंड लगा दें। लीजिए तैयार है आपकी रस्सीनुमा चोटी वाली पोनीटेल।
Image Source : haribhoomi.com

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सभी बालों को दो भागों में बांट दें। पहले भाग से थोड़ा साइड की ओर छोटा बन डाल कर पोनी बनाएं। दूसरे भाग के बालों को बनी हुई पोनी के ऊपर से लेते हुए आएं और पोनी के नीचे से लेते हुए पोनी से सटा कर रोल करें व काले पिंस से रोल किए बालों को टिकाएं। लटकते हुए बालों को यू ही खुला छोड़ सकती हैं। जहां रबर बैंड दिख रहा हो, वहां सुंदर सी छोटी फैंसी पिन लगाएं।
Image Source : Getty

सब से पहले इयर टू इयर पार्टिंग करें। और पीछे के बालों में अच्छी तरह कंघी करें। क्राउन एरिया में सैक्शन निकाल कर पफ बनाएं। पीछे के बालों में पोनी बनाएं। फ्रंट एरिया के बालों में बीच की मांग निकाल कर दोनों तरफ से छोटेछोटे सैक्शन में ट्विस्टिंग करते हुए पीछे की तरफ पिनअप करें। आगे के बालों में फ्लिक निकाल कर हेयरस्टाइल बनाएं। अब पीछे के बालों में वर्टिकल सैक्शन बनाएं और छोटेछोटे सैक्शन लेते हुए टौग रौड से कर्ल करें।
Image Source : Getty

यह सबसे आम हेयरस्टाइल है और यह किसी भी आउटफिट पर अच्छा लगता है और इसे बनाना न केवल आसान है बल्कि यह काफी देर तक टिका भी रहता है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने बालों में शैम्पू कीजिए। फिर आगे के कुछ हिस्से छोड़ दीजिए। बालों में मांग निकालिए और चोटी गूंथते जाइए। अंत में किसी मनचाहे रबरबैंड से बांध लीजिए।
Image Source : Getty

इस स्टाइल को बनाना बहुत ही आसान है। डबल पोनीटेल स्टाइल से आपके बाल घने भी दिखते हैं। इसे बनाने के लिए आप पीछे के साइड अपने बालों को दो भाग में बांट लें। फिर नीचे के बालों की नीचे की तरफ पोनी बनाये और ऊपर की बालों को थोड़ा ऊपर करके पोनी बनाये। आप चाहे तो आगे के बालों में पफ भी बना सकते है।
Image Source : i.ytimg.com

अगर आप नहीं चाहती की आप गर्मियों की वजह से आपके बाल ऑयली और पसीने से भर जाएं, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए बहुत अच्छा है। यह काफी आरामदायक होता है और साथ ही आपको बार-बार कंघी करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। इसे बनाने के लिए बालों को तीन भाग में बांट कर केंद्र पर इसे क्रॉस करते हुए नियमित रूप से चोटी की कुछ ब्रेड्स बनाई जाती हैं। इस प्रकार के ब्रेड से एक वरसेटाइल लुक मिलता है। खूबसूरत दिखने के लिए बालों में एक रंग की पिन लगा लें।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।