किडनी खराब होने की ये है 5 बड़ी वजह, जानें
व्यक्ति के शरीर में दो किडनियां होती हैं जिनका मुख्य काम रक्त को शुद्ध करके विषैले पदार्थ को अलग करता है। ये विषैले पदार्थ मूत्र के साथ बाहर निकल जाते हैं। किसी कारणवश जब किडनियों की रक्त शुद्ध करने और विषैले तत्वों को बाहर निकालने की क्षमता खत्

अत्यधिक नमक का सेवन
ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है। इससे किडनी पर लोड बढ़ जाता है और किडनी के खराब होने की वजह बन सकता है।

शुगर
ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ने से किडनी पर फिल्टर करने का लोड बढ़ जाता है। इससे भी किडनी फेल हो सकती है।

तनाव
अक्सर तनाव या फिर अवसाद की वजह से पैदा होने वाले हॉर्मोन किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।

बेकार लाइफस्टाइल
इसके लिए आपकी बेकार लाइफस्टाइल भी जिम्मेदार है। जब आप ज्यादा फास्टफूड का सेवन करते हैं तो उसमें मौजूद विषाक्त पदार्थ को किडनी फिल्टर नहीं कर पाता है।

ड्रिंकिंग और स्मोकिंग
ज्यादा शराब और सिगरेट पीने से रक्त में विषाक्त पदार्थ घुल जाते हैं, जिन्हें हमारी किडनी शुद्ध नहीं कर पाती है। इससे किडनी फेल होने का चांस बढ़ जाता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।