कान के दर्द को चुटकियों में दूर करती हैं ये 5 औषधियां

आमतौर पर हम मानते हैं कि कान में दर्द संक्रमण के कारण होता है, अधिकांश मामलों में यह सच भी होता है। कान का दर्द होने पर व्‍यक्ति परेशान हो जाता है, इसमें असहनीय दर्द होता है। कान में दर्द ज्यादातर छोटे बच्चों को होता है। अगर किसी का भी कान दर्द कर रहा है तो उसे इन 5 औषधियों से ठीक किया जा सकता है।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Nov 23, 2017

अलसी

अलसी
1/5

अगर कान में दर्द है तो, अलसी के तेल को गुनगुना करके कान में 1-2 बूंदे डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है।

सोंठ

सोंठ
2/5

300 मिलीलीटर सरसों के तेल में 50-50 ग्राम सोंठ, हींग और तुंबरू डालकर पका लें। फिर इस तेल को छानकर बूंद-बूंद करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

अदरक

अदरक
3/5

कपड़े से छानकर अदरक का रस गुनगुना गर्म करके 3-4 बूंद कान में टपकाएं। इससे कान का दर्द ठीक हो जाता है।

जैतून

जैतून
4/5

जैतून के पत्तों के रस को गर्म करके बूंद-बूंद करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

कैथ

कैथ
5/5

5-5 ग्राम अर्जुन के पत्तों का रस और कैथ के पत्तों का रस लेकर गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

Disclaimer