आंवला खाने के फायदे

विटामिन सी, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, कैरोटीन और विटामिन बी कॉम्पलेक्स से भरपूर आंवला खाने में काफी फायदेमंद है। अगर आपको अपने शरीर में इन जरूरी पोषक तत्वों या एंटी-ऑक्सीडेंट की कमी को पूरा करना है तो आंवला खाएं। साथ ही आंवला के इन फायदों को भी पढ़ें तब आप इसे खाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। त्वचा और बालों को बनाएं हेल्दी, शरीर से गंदगी साफ करें, पाचन शक्ति अच्छी बनाएं, लीवर की बीमारियां रहेंगी दूर, दिमाग स्वस्थ रखे, फेफड़े मजबूत करे, फर्टिलिटी इम्प्रूव करे, यूरीनरी सिस्टम को ठीक करे, आंखों की रोशनी बढ़ाए, आदि। इन सब फायदे एक ही चीज से हो तो आप उस चीज को कैसे इग्नोर कर सकते हैं। लेकिन अब आफ ये सोच रहे होंगे की ठंड में आंवला कैसे खाएं। आपके इस सवाल के जवाब के लिए हमारे पास पांच जवाब है, जिन्हें आप नीचे स्लाइड शो में विस्तार से पढ़ें। Image source @ Getty
नमक के साथ

आंवले को काट कर नमक के साथ खाएं। दो आंवला लें। आंवलों को टुकड़ों में काटें और उसमें हल्का सा नमक स्वादानुसार डालें। अब खा लें। रोज सुबह खाली पेट खाएं। नोट- शाम को आंवला ना खाएं।Image source @ Getty
हल्दी-नमक में उबालें

जिन लोगों को खट्टा मना है या खट्टा पसंद नहीं उनके लिए ये बेस्ट रेसिपी है। आंवले को अच्छी तरह से धोकर उन पर बनें लाइनों को शार्प चाकू से काटें। अब पानी में हल्दी और नमक के साथ डाल कर उबालें। ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इसे ज्यादा देर उबालकर खाना चाहते हैं या कम उबाल कर क्रंची आंवला खाना चाहते हैं। Image source @ indiatimes
आंवला की सब्जी

ये आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी और आप इसे आसानी से बना सकते हैं। सब्जी को और अधिक स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए उसमें थोड़ा गुड़ डाल सकते हैं। Image source @ indiatimes
सूखा आंवला

आंवला लें और उन्हें छोटे-छोटे औऱ पतले-पलते टुकड़ों में काट दें। जितना पतला आप काटेंगे उतनी जल्दी ये सूखेंगे। अब इन कटे हुए टुड़ों में नींबू का रस औऱ नमक मिलाएं। अब एक बड़े से प्लेट में आंवला के टुकड़ों को फैला कर छत में धुप में सुखाने के लिए रख दें। जब ये सूख जाएं तो एक डब्बे में बंद कर रख दें। अब रोज सुबह खाली पेट आंवला के कुछ टुकड़े खाएं। Image source @ Getty
आंवला जूस

आंवला जूस सबसे अधिक फायदा करता है क्योंकि ये शरीर में खून में मिक्स होकर हड्डियों तक सीधे पहुंचता है। जूस बनाने के लिए जरूरी चीजें- छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए चार आंवला, एक चम्मच क्रश किया हुआ आंवला, आधा चम्मच चक्री फूल पाउडर, एक चम्मच शहद। एक आधा कप पानी लें और उसमें आंवला के टुकड़े, क्रश किया हुआ आंवला और चक्री फूल पाउडर मिलाएं। अब इसमें शहद मिलाकर पी लें। Image source @ Getty