शिल्पा शेट्टी से लें जीवन की सीख

शिल्‍पा शेट्टी एक सफल अभिनेत्री, एक अच्‍छी पत्‍नी, एक सफल बिजनेस वूमन, एक मां, इन सब जगहों पर शिल्‍पा दूसरी महिलाओं के एक मिसाल बनी हैं। करियर के क्षेत्र में शिल्‍पा ने न केवल सफलता के झंडे गाड़े हैं बल्कि पूरी दुनिया में भारत का नाम भी रोशन किया है। शिल्‍पा शेट्टी के देखने के बाद शायद आप यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि इस मुकाम पर पहुंचने से पहले उन्‍होंने कितना संघर्ष किया। आज सभी महिलाओं को शिल्‍पा शेट्टी से जिंदगी से जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण सीख लेनी चाहिए।Image Source : wikimedia.org
मिस्टर राइट जरूर मिलेगा

इंडस्ट्री में आने के बाद काफी समय तक उनका अक्षय कुमार के साथ अफेयर था फिर ब्रेकअप हुआ और कई विवाद भी हुए। लेकिन शिल्‍पा ने प्‍यार में हार नहीं मानी। कुछ समय बाद उसकी मुलाकात राज कुंद्रा से हुई। और वह राज के साथ वैवाहिक संबंधों में बंध गई। शिल्पा का कहना है, 'शादी को लेकर मेरे विचार काफी पारंपरिक हैं। मेरा मानना है कि शादियां स्वर्ग में ही तय हो जाती हैं। मैं हमेशा सोचा करती थी कि मेरे लिए लिए सही आदमी कौन है। अब मुझे एहसास हुआ है कि राज ही मेरे लिए सही हमसफर हैं।' इसलिए लाइफ में आपको अपना सच्‍चा प्‍यार जरूर मिलता है। Image Source : zimbio.com
गरिमा को बनाए रखने की सीख

अन्‍य कई लोगों की तरह ही शिल्‍पा के लिए भी चीजें आसान नहीं थी लेकिन उसने हार नहीं मानी और चीजों को अपने पक्ष में किया। जब वह 2007 में बिग ब्रदर-5 में गई तो उनपर नस्‍लभेदी टिप्‍पणी की गई और उनके साथ दूसरे प्रतिभागियों ने कथित रुप से नस्लभेदी दुर्व्यवहार किया गया है। लेकिन इससे भी शिल्‍पा ने हिम्‍मत नहीं हारी और ब्रिटेन की जनता ने उसे पसंदीदा प्रतियोगी करार किया। उनकी इस बात से हमें यह सीखने को मिलता है कि जो बीत गया उसे भूल कर पॉजीटिव एनर्जी रखते हुए आगे की ओर बढ़ें और अपनी गरिमा को बनाये रखें। Image Source : dailymail.co.uk
परिवार को अधिक से अधिक समय दें

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी दो दशकों से ज्यादा समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं, लेकिन अभी भी परिवार ही उनकी वरीयता है। अपने डेढ़ साल के बेटे विवान की मां की भूमिका निभाने में शिल्पा को सबसे ज्यादा आनंद आता है। जब शिल्पा का बेटा 'वियान हुआ' तो शिल्पा ने उसको समय देने के लिए अपने एक्टिंग कैरियर से एक साल का ब्रेक लिया। उनकी इस बात से सभी महिलाओं को सीखने को मिलता हैं कि मातृत्व ईश्वर का वरदान है। परिवार सबसे पहले आता है इसलिए इस पर ध्यान दें और परिवार के साथ जीवन के हर पल का मजा लें। Image Source : wordpress.com
दूसरों का सम्मान करें

अमूमन आप उनका सम्‍मान नहीं करते जो आपके साथ बुरा करते हैं। लेकिर शिल्‍पा शेट्टी ने इसे एक जुमला बना दिया। अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद उन्‍होंने अक्षय को कभी नीचा नहीं दिखाया और न ही किसी के सामने उनका मजाक बनाया। शिल्‍पा अब भी कहती हैं कि अक्षय कुमार उनके अच्‍छे दोस्‍त हैं। इससे यह सीख मिलती है कि अगर कोई आपके साथ कैसा भी व्‍यवहार करे लेकिन हमेशा आपको उसका सम्‍मान करना चाहिए। Image Source : intoday.in