अल्कोहल से जुड़े 9 सबसे बड़े मिथ हुए बेनकाब
कई लोग जो अल्कोहल का सेवन करते हैं वे कुछ लोकप्रिय मिथकों के शिकार हैं। असल में अल्कोहल (जिसमें शराब मुख्य है) के बारे में कुछ पूर्व कल्पनाएं हैं जिसको वे सच मान बैठे हैं। अल्कोहल का सेवन क्या अच्छा है या बुरा है, महिलाएं और पुरुष क्या एक ही मात्रा

कई लोग जो अल्कोहल का सेवन करते हैं वे कुछ लोकप्रिय मिथकों के शिकार हैं।असल में अल्कोहल (जिसमें शराब मुख्य है) के बारे में कुछ पूर्व कल्पनाएं हैं जिसको वे सच मान बैठे हैं। अल्कोहल का सेवन क्या अच्छा है या बुरा है, महिलाएं और पुरुष क्या एक ही मात्रा में शराब पी सकते हैं आदि, आम सवाल हैं जिनके जवाबों से मिथ पैदा होते हैं। यहां अल्कोहल उनके बारे में सबसे लोकप्रिय मिथकों के बारे में कुछ सच्चाई दी हुई है।
Image Source - Getty Images

अक्सर हैंगओवर उतारने के लिए ठंडे पानी में शावर या ब्लैक कॉफी को हम सबसे आसान उपाय मान लेते हैं लेकिन असलियत कुछ और है। कॉफी रक्त से अल्कोहल का असर कम नहीं करती और ठंडे पानी से नहाने पर भी शराब का असर कम नहीं होता बल्कि इंद्रिया सजग हो जाती हैं।
Image Source - Getty Images

सच तो यह है कि बीयर का फायदा नुकसान इस बात पर अधिक निर्भर करता है कि आप इसे कितनी मात्रा में लेते हैं। हां, यह जरूर है कि बीयर में दूसरी शराब की अपेक्षा अल्कोहल कम होता है लेकिन आप गौर करें तो इसका सेवन आप अक्सर दूसरी ड्रिंक्स से अधिक मात्रा में करते हैं।
Image Source - Getty Images

चढ़े या न चढ़ें, आप बीमार जरूर हो जाएंगे। कई ड्रिंक्स को एक साथ मिलाकर अधिक मात्रा में लेने से शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसी पार्टी महंगी ही पड़ेगी।
Image Source - Getty Images

हो सकता है हैंगोवर उतारने के लिए आप एस्पिरिन या डिस्प्रिन की मदद लेते हैं लोकिन यह आदत कई बार घाटे का सौदा भी हो सकती है। लीवर में यह ब्लीडिंग की एक बड़ी वजह हो सकती है।
Image Source - Getty Images

आप कितना भी पीते हैं पर चढ़ती नहीं। यह सोचकर अगर आप अक्सर ड्रिंक लेते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए, खासतौर पर लिवर के लिए घाटे का सौदा है। यह न भूलें कि आपको भले ही एहसास कम हो लेकिन इससे शराब का खतरा कम नहीं होता है।
Image Source - Getty Images

हाल में की गई रिसर्च के मुताबिक बताया गया है कि शराब मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट नहीं करती। रिसर्च में देखा गया कि अगर आप एक हफ्ते में 4-5 दिन बीयर या फिर रेड वाइन पीते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिये बहुत अच्छी मानी जाती है। यह एंटी ऑक्सीडेंट में रिच होती हैं इसलिये यह हार्ट के लिये बहुत अच्छी होती है।
Image Source - Getty Images

कई लोग सोचते हैं कि वे शराब को अधिक से अधिक पी सकते हैं क्योंकि उनकी शराब पीने की सहनशीलता अधिक होती है। पर ऐसा नहीं होता क्योंकि एक टाइम ऐसा आता है जब आप शराब की मात्रा को बिल्कुल भी सहन नहीं कर पाएंगे। अच्छा होगा कि अपनी सेहत के साथ समझौता ना करें। इसकी ज्यादा मात्रा पीने से सिरदर्द और उल्टी आने लगती है।
Image Source - Getty Images

शराब का सेवन पुरुष में चर्बी को नहीं बढाता है। हांलाकी महिलाओं में भी इसका प्रभाव उल्टा पड़ता है। रेड वाइन या फिर वोडका आपका वजन घटाने में मदद करती हैं, लेकिन अगर यह कम मात्रा में पी गई तो।
Image Source - Getty Images

खैर तथ्य यह है कि दोनों महिला और पुरुष किसी भी शराब की एक ही राशि नहीं पी सकते हैं। शराब अलग अलग तरीकों से दोनों लिंगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। पुरुष महिलाओं की तुलना में शराब को आसानी से झेल जाते हैं। तो अगर पुरुष और महिला एक ही मात्रा में शराब पिएं तो महिला जल्द बीमार पडे़गी।
Image Source - Getty Images

ऐसा जरूरी नहीं है। यह वाइन के प्रकार पर निर्भर करता है। कुछ वाइन ऐसी होती हैं जिन्हें प्रॉडक्शन के एक साल के अंदर पी लेना चाहिए, जबकि कुछ को अधिक सालों तक रखा जा सकता है। वाइन के एंटीऑक्सीडेंट तत्व लंबे समय तक रखे रहने की वजह से खराब भी हो सकते हैं।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।