आगे बढ़ने के संकेत

यह बात शादीशुदा रिश्‍तों पर पूरी तरह लागू नहीं होती, वहां अलग तरह की शर्तें और मांग होती हैं। अलग समझौते होते हैं। अलग जिम्‍मेदारियां होती हैं। लेकिन, अगर आप एक रिलेशनिशप में हैं, तो आप इन बातों पर विचार कर सकती हैं। आप सोच सकती हैं कि आखिर रिश्‍ते को किस मोड़ पर लाया जाए। उसे कैसे जिया जाए। और क्‍या इस रिश्‍ते में लंबे समय तक बने रहने का कोई लाभ है। क्‍या आप अपने अस्तित्‍व को तो ही नहीं खो रहीं।
प्यार नहीं बचा

रिश्‍ते में काफी वक्‍त गुजारने के बाद यदि आपको ऐसा अहसास हो रहा है कि अब आपके रिश्‍ते में प्‍यार नहीं बचा है। रिश्‍ते में मिठास नहीं रह गई है। आपको ऐसा लगता है कि अब पहले जैसी बात नहीं रह गयी है। तमाम कोशिशों के बाद भी चीजें नहीं सुधर रहीं। तो, समय आ गया है... आगे बढ़ें।
लड़ाई ज्यादा प्यार कम

अचानक आपके बीच में बहुत लड़ाइयां होने लगी हैं। आपको ऐसा लगने लगा है कि आपका कुछ भी कहना उन्‍हें नाराज कर देगा। हर छोटी-छोटी बात पर वह आपसे लड़ने लगता है। रिश्‍ते में सहजता और प्रसन्‍नता नहीं रह गयी है। लड़ाई रोज की ही बात हो गयी है। तो, समय आ गया है... आगे बढ़ें।
संवादहीनता

आपको अहसास होने लगा है कि आपका साथी आपसे पहले की तरह बात नहीं कर रहा। दिन भर में कई कॉल्‍स और मैसेज। हर सुबह आपको फोन करके जगाना, हर रात आपके चेहरे पर मुस्‍कान देकर सुलाना, अचानक सब खत्‍म हो जाता है। वह आपको नजरअंदाज करने लगा है। आपकी कॉल्‍स छोटी और छोटी हो जाती रही हैं। वह आपसे बात ही नहीं करना चाहता। तो भूल जाइए उसे, वह आपको डिजर्व नहीं करता। समय आ गया है... आगे बढ़ें।
सब कुछ आपके विपरीत जा रहा है

आप उनके साथ खुश हैं। बीते एक-दो बरसों से आपका रिश्‍ता छोटे-मोटे झगड़ों के बावजूद अच्‍छा चल रहा है। अचानक, आपके किये हर काम को हलके में लिये जाने लगता है। उसकी कीमत कम करके आंकी जाती है। आपको भुला दिया जाता है अथवा हर बार आपके काम को गलत कहा जाने लगता है। उसका परिवार और वह दोनों ही आपको नापसंद करना शुरू कर देते हैं। इस बात का संकेत है कि समय आ गया है आगे बढ़ें।
किधर जा रहे हैं

अगर सब कुछ ठीक जाए, तो रिलेशनिशप शादी तक जाता है। लेकिन, आपका रिश्‍ता डेट और अंतरंग संबंधों तक ही सीमित है और इससे आगे नहीं बढ़ रहा है। आपका साथी भविष्‍य की बातों को लेकर चिड़चिड़ा हो जाता है और इसमें कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाता। तो समय आ गया है... आगे बढ़ें।
आप थक चुकी हैं

आपको ऐसा लगता है कि रिश्‍ते को बचाने के लिए आप अकेली मेहनत कर रही हैं। आप कोशिश करते-करते थक चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद उसे छोड़ने को तैयार नहीं। ऐसा इसलिए है कि आपके दिल में उसके लिए सच्‍ची भावनायें हैं। अपने रिश्‍ते को थोड़ा समय दें और अगर इसके बाद भी आपको लगता है कि आप काफी थक चुकी हैं, तो वक्‍त आ गया है कि आगे बढ़ा जाए।
आपका नुकसान हो रहा है

रिश्‍ते आपको सहज और खुश रखने के लिए होते हैं। जिस रिश्‍ते में रहकर आप सहज न हों, खुश न हों, उसमें रहने का कोई फायदा नहीं। अगर रिश्‍ते में ऐसा मोड़ आ गया है जहां आपका साथी लगातार आपसे लड़ता रहता है, आपको भला बुरा कहता है, आपको नुकसान पहुंचाता है और आखिर में सॉरी कहकर आपको दोबारा हासिल करना चाहता है। तो यह रिश्‍ता नहीं है, यह एक जाल है जिसमें आप फंस चुकी हैं। समय आ गया है... आगे बढ़ें।
स्वयं को समझती हैं अकेला

समाप्‍त होते रिश्‍ते में यह बात काफी सामान्‍य है। दोनों में से किसी एक को लगने लगता है कि वह अकेला है और उसके साथ कोई नहीं है। हालांकि, इसमें दूसरे की गलती ज्‍यादा होती है कि वह अपने साथी को पर्याप्‍त समय और तवज्‍जो नहीं दे रहा। लेकिन, एक बार अगर यह भावना आ जाए, तो फिर तमाम कोशिशों के बावजूद इसे सुधार पाना नामुमकिन सा हो जाता है। समय आ गया है... आगे बढ़ें।
लक्ष्य अलग हैं

उस रिश्‍ते को कभी अच्‍छा नहीं कहा जा सकता, जहां एक की आंखों में दूसरे के सपने में न पलते हों। मान लीजिए आप तो शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन वह डेटिंग में ही खुश है। आपको अपने मन की बात दबाकर नहीं रखनी चाहिए। सही यही होगा आप उनसे अपने दिल की बात खुलकर कह दें। आपको कभी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पा रहीं। अगर अपने दिल की बात कहने के बाद इसका परिणाम अच्‍छा न आए, तो ऐसे व्‍यक्ति के साथ रहने का कोई फायदा नहीं जो आपके दिल की बात न समझ सके। वक्‍त आ गया है... आगे बढ़ें।