वजन घटाने वाली आसान आदतें

अक्सर लोग काफी कोशिशों के बाद भी अपना वजन कम नहीं कर पाते। ऐसा इसलिए होता है क्यकिं वर्कआउट रूटीन या स्ट्रिक्ट डाइट पर डटे रहना मुश्किल काम होता है। जरूरी नहीं कि हर कोई इसे कर ही ले। वजन घटाने और पतले दिखने के कुछ ऐसे भी तरीके होते हैं जिनके लिए आपको कुछ खास नहीं करना होता। आइये बात करते हैं 10 ऐसी आसान आदतों कि जिन्हें अपनाकर आप प्राकृतिक रूप से पतले हो सकते हैं। Image Source - Getty Images
सुबह स्ट्रेच करना

जब आप सुबह सोकर जागें तो बिना हाथों का इस्तेमाल किए धीरे-धीरे उठें। अपने पैरों को फैला लें और आगे की तरफ झुकने की कोशिश करें। तब तक झुकें जब तक आपको अपनी पीठ पर खिंचाव महसूस न हो। इस खिंचाव को रोक कर रखें। इससे आपकी पसलियों पर भी जोर पड़ेगा। इस स्थिति में 5 सेकेंड रहें और वापस बैठने की अवस्था में आ जाएं। इस क्रिया को दोहराएं। इस क्रिया से आपकी 10 कैलोरी बर्न हो सकती हैं। Image Source - Getty Images
ब्रश करते हुए पैरों का संतुलन

आप अपने दांत ब्रश करने के दौरान भी पतले होने की कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए, ब्रश करते समय एक पैर पर खड़े होएं, फिर कुछ देर में दूसरे पैर पर खड़े होएं। एक पैर पर पूरे शरीर का संतुलन बनाने से आपकी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है। मांसपेशियों में मजबूती आती है और साथ ही इससे आपका दिमाग भी तेज होता है। Image Source - Getty Images
आसान स्क्वैट

जब आप दफ्तर में हों, तो प्रिटेंट करें कि आप कुर्सी पर बैठ रहे हैं लेकिन असल में आप कुर्सी पर न बैठें। बीच में ही रूक जाएं और अपने हाथों का इस्तेमाल किए बिना वापस खड़े हो जाएं। फिर स्क्वैटिंग स्थिति में आएं, अपने हिप्स को नीचे की ओर करके घुटनों को आगे की ओर झुकाएं। अपना सारा वजन अपनी एड़ियों में रख दें। इसे दिन में कई बार दोहराएं। Image Source - Getty Images
फोन पर बात करते हुए वॉक

जब आप फोन पर बात करते हैं तो आमतौर पर कोई और काम नहीं करते। कुर्सी, सोफे या बेड पर बैठ जाते हैं और बात करते रहते हैं। लेकिन आप अपने इस वक्त का इस्तेमाल पतले होने के लिए भी कर सकते हैं। जब भी आपका कोई फोन आए, बात करते हुए वॉक करना शुरू कर दें। ऐसा करने से आप 50 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं। Image Source - Getty Images
कैलोरी बर्न करने के लिए ट्रैवलिंग

तकनीक के उन्नत हो जाने का एक नुकसान ये भी हुआ है कि हम अपने दोस्तों, परिवार और को-वर्कर से आमने-सामने बहुत कम मिल पाते हैं। हम मैसेज, कॉल, ईमेल या फिर वीडियो चैट करके मुलाकात को अंजाम दे देते हैं। लेकिन अगर आप पतले होना चाहते हैं और सामाजिक भी, तो अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां जाना शुरू कर दें। ट्रैवल करने से काफी कैलोरी बर्न होती है। Image Source - Getty Images
दीवार के सहारे पुश-अप

किसी दीवार पर कंधे की ऊंचाई तक अपने हाथ टिकाएं। पैरों को खोल लें और पुश-अप मुद्रा में खड़े हो जाएं। अपना वजन पैर के पंजे पर डालें और पुश-अप्स के तीन सेट करें। इससे चेस्ट और ट्राईसेप्स को मजबूती मिलती है। पेट के आसपास की चर्बी कम होती है। Image Source - Getty Images
शॉपिंग करते हुए वजन घटाएं

जब आप ग्रॉसरी की शॉपिंग कर रहे हों तो कोशिश करें कि बैकपैक में थोड़ा वजन डाल कर चलें। इससे आपका रेसिस्टेंस बढ़ेगा और कैलोरी बर्न होगी। जब आप कपड़े खरीदने जाएं तो कम से कम 10 आउटफिट ट्राई करें। आपको उन्हें खरीदने की भी जरुरत नहीं है और आप आसानी से 60 कैलोरी घटा भी सकते हैं। Image Source - Getty Images
सीढ़ियों का इस्तेमाल

सीढ़ियों का इस्तेमाल करना कैलोरी बर्न करने का बेहतरीन तरीका था, है और हमेशा रहेगा। सप्ताह के पांच दिनों में रोज 2 मिनट के लिए सीढ़ी चढ़ना आपको पतला कर सकता है। ऐसा करने से आप 100 से 140 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं। Image Source - Getty Images
गाना गाएं

गाना गाना न केवल आपको मानसिक स्वास्थ्य देता है बल्कि ऐसा करने से आपकी कैलोरी बर्न भी होती हैं। इसलिए अगर आप चर्च में जाते हैं तो क्वाइअर गाएं, मंदिर जाते हैं तो भजन में शामिल हो जाएं। आप बाथरूम सिंगिंग करके या फिर खाना बनाते हुए भी गाना गाकर कैलोरी बर्न कर सकते हैं। गाना गाने से आपकी लगभग 70 कैलोरी बर्न होती हैं। Image Source - Getty Images