डेटिंग के सस्ते लेकिन मजेदार तरीके
डेटिंग के दौरान युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या पैसों की आती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है डेटिंग के सस्ते लेकिन मजेदार टिप्स।

आजकल किशोरावस्था में कदम रखते ही लड़के-लड़कियां डेटिंग करना शुरू कर देते हैं। लेकिन डेटिंग के दौरान युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या पैसों की आती है। उनकी पॉकेटमनी इतनी नहीं होती कि वे मंहगी डेट पर अपने साथी को ले जा सकें। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है डेटिंग के सस्ते लेकिन मजेदार टिप्स। image courtesy : getty images

सस्ती डेट को आप एक फैशन के तौर पर भी ले सकते हैं, लेकिन अपने साथी को यह अहसास न होने दें कि आपने जानबूझकर सस्ती डेटिंग का निर्णय लिया है। यह जरूरी नहीं कि आप डेटिंग के लिये किसी महंगे रेस्तरां में ही जाएं। आप अपनी प्रेमिका के साथ डेटिंग का मजा किसी ढाबे या छोटे रेस्तरां में कॉफी या चाय की चुस्की के साथ भी ले सकते हैं। image courtesy : getty images

डेटिंग को दिखावे या बनावटीपन की तरह न लें और अपने साथी को भी समझाएं कि आप नेचुरल रहना ज्यादा पसंद करते हैं। और आपके साथ कुछ समय बिताने के लिए कोई भी जगह परफेक्ट हो सकती है, सिर्फ मॉल या होटल ही नहीं। आप अपनी डेट में रोमांच भरने के लिए प्रकृति के करीब जा सकते हो इसके लिये आप बोटिंग, स्केटिंग या फिशिंग की मदद ले सकते हैं। प्रकृति के करीब ऐसी जगह का चुनाव करें जहां आप रोमांच का लुफ्त तो उठा ही पाएं साथ ही अपनी डेटिंग को भी मजेदार बना सकें। image courtesy : getty images

डेटिंग पर जाने के लिए अपनी जेब पर नजर डालने की बजाय अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और ऐसा प्लान बनाये जिससे आपका पार्टनर भी खुश हो जाये और ज्यादा पैसा खर्च भी ना करना पड़े। इसके लिए लॉग वॉक पर जा सकते हैं। युवाओं को लॉग ड्राइव का बहुत क्रेज होता है। आप अपने पार्टनर को ऐसी जगह लेकर जाएं जहां आप दोनों आसानी से लॉंग ड्राइव का मजा ले सकें। image courtesy : getty images

यदि आपको लॉग ड्राइव का आइडिया नहीं भाता तो आप लॉग वॉक पर भी जा सकते हैं। टहलते-टहलते आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। या फिर कहीं खुशनुमा और अच्छे माहौल जैसे पार्क में बैठकर एक-दूसरे से घंटो बात कर सकते हैं। image courtesy : getty images

सस्ती डेट के लिए आपको ऐसी जगह तलाशनी होगी जहां बड़े-बड़े रेस्तरां और मॉल न हो, लेकिन आपकी डेट कामयाब हो सकें। इसके लिए आप कोई फिल्म देखने जा सकते हैं। ऐसे में मूवी के बीच में अपने पार्टनर से प्यार भरी मीठी बातें करने से आप और आपका पार्टनर दोनों को मजा आयेगा। image courtesy : getty images

अगर आप दोनों ही गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो आप विडियो गेम, सॉफ्टबॉल, बास्केट बॉल, काइट फ्लाइंग, स्विमिंग, बैडमिंटन जैसे खेलों का मजा ले सकते है। इस तरह से ना सिर्फ आप अपनी डेट को मजेदार बना सकते हैं बल्कि अपने साथी का भरपूर मनोरंजन भी कर सकते हैं। image courtesy : getty images

आप अपने घर पर या फिर दोस्तों के साथ मिलकर भी एक छोटा सा गेट-टुगेदर कर सकते हैं। इससे आपको अपने पार्टनर को करीब लाने और जानने-समझने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप डेट को मजेदार बनाने के लिए घर पर भी लजीज खाना बनाकर कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं। image courtesy : getty images

आसान और सस्ते उपाय में डेटिंग के दौरान आप विंडो शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं। इसे आप और आपका पाटर्नर अच्छे से इंजॉय करने के साथ एक दूसरे की पसंद-नापसंद को भी अच्छे से जान पाएंगे। image courtesy : getty images

डेटिंग का मजा लेने के लिए आप अपना दिन निकटतम नदी या झील में पैडलिंग करके भी बिता सकते हैं। बहुत से ऐसे पार्क है जो बहुत कम किराया लेते हैं इसलिए आप ऐसे पार्क में पानी, सुंदर दृश्यों और बोटिंग के साथ अपनी कुछ कैलोरी को जला कर भी अपनी डेटिंग को मजेदार बना सकते हैं। image courtesy : getty images

डेटिंग का यह सबसे सस्ता और मजेदार तरीका है क्यों ना अपनी रसोई को ही डेट की जगह बना लिया जाये। दोनों मिलकर एक साथ खाना पकाये और फिर उसे खाये। इससे आपको आनंद तो आएगा ही साथ ही आपको एक दूसरे को साथ बिताना के लिए बहुत सारा समय भी मिलेगा। image courtesy : getty images

अगर आप अपनी महिला मित्र को ऐसा कुछ सिखाते हैं जो वह हमेशा से करना चाहती हैं तो एक दिन वह आपको हीरों के रूप में देखेंगी। उसे सर्फिग लो और उसे रंग करना या मुक्केबाजी के दस्ताने पहनकर पंच फेंकना सिखाओं। वह इसे हमेशा याद रहेगा और आपकी डेट को विस्फोटक और मजेदार बना देगा। image courtesy : getty images

अगर आप ऐड्वेन्चरस और साहसिक महसूस कर रहे हैं और कुछ शरारती करना चाहते है। तो आप दोनों एक साथ एक ट्रेंडी होटल के पूल क्षेत्र में घुसने का "मिशन" बना सकते हैं। पकड़े जाने पर आपके पास बताने के लिए एक भयानक कहानी होगी। और अगर नहीं तो ? बिकनी में अपनी पार्टनर को देखने का मौका मिलता है। image courtesy : getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।