स्वास्थ्य लाभों से भरपूर हैं नमक के पानी में नहाना
आप रोज सामान्य पानी से नहाते हैं और आपका दिन भी सामान्य रहता है, लेकिन क्या आपने कभी नमक के पानी में नहाया है, नहीं ना! तो जनाब एक दिन नमक के पानी में नहाकर देखिये, यह सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो बीमारियों को भी दूर करता है।

भोजन में नमक का अहम रोल होता है, यह बात तो हम जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक को पानी में डालकर नहाने से हम कई प्रकार की बीमारियों और संक्रमण से बच सकते हैं। यदि आपकी कमर में या पैरों में दर्द है तो आप गर्म पानी में नमक डाल कर एक बड़े टब में आराम से उसमें बैठें, इससे दर्द दूर दूर हो जायेगा, इसके अलावा नमक के पानी से नहाने से खुजली और अनिद्रा का इलाज भी होता है। आइए जानें नमक के पानी में नहाना आपके लिए किस तरह से फायदेमंद साबित होता है।
Image Source : Getty Images

नमक के पानी में नहाना ऑस्टियोआर्थराइटिस और टेन्डीनिटिस के इलाज में कारगर होता है। ऑस्टियोआर्थराइटिस हड्डियों से संबंधित और टेन्डीनिटिस नसों की सूजन से संबंधित बीमारी है। नमक के पानी में नहाने से हड्डियों और नसों की सूजन को कम करने में मदद मिलती है।
Image Source : Getty Images

नमक का पानी एक शानदार स्ट्रेस बूस्टर है, और यह आपकी मानसिक शांति को बढ़ाता है। नमक के पानी से स्नान शरीर के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। इस पानी से स्नान करने के बाद आप ज्यादा शांत, खुश और आराम महसूस करेंगे। दिनभर थकान के बाद घर आने के बाद नमक के पानी से नहाने के बाद आप तरोताजा महसूस करते हैं।
Image Source : Getty Images

पानी और नमक दोनों में अपने मिनरल और पोषक तत्व होते हैं और अगर इन दोनों को मिला दिया जाये तो मिनरल और पोषक तत्व कई गुणों बढ़ जाते हैं। मैग्नीशियम, कैल्शियम, ब्रोमाइड, सोडियम जैसे मिनरल त्वचा के रोम छिद्रों में प्रवेश कर आपकी त्वचा की सतह को साफ कर इसे स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है।
Image Source : Getty Images

अनियमित दिनचर्या और खान-पान की गलत आदतों के चलते एसिडिटी की समस्या आज बहुत आम हो गई है। अधिकतर लोग इस समस्या से परेशान हैं। लेकिन नमक के पानी में नहाने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। अपनी क्षारीय प्रकृति के कारण नमक का पानी अम्ल की मात्रा को कम करने में मददगार साबित होता है।
Image Source : Getty Images

त्वचा के लिए मॉइस्चराइजिंग बहुत जरूरी होता है। और नमक के पानी में मौजूद मैग्नीशियम त्वचा में पानी को ज्यादा देर तक रोकता है। इससे त्वचा मॉइस्चराइज होती है और त्वचा की कोशिकाओं की ग्रोथ भी ज्यादा होती है। इसके अलावा नियमित रूप से नमक के पानी से नहाने से दाग और झुर्रिया कम होती है। त्वचा नरम और मुलायम बनती है और त्वचा मॉश्चराइज का संतुलन बनाए रखता है।
Image Source : Getty Images

नमक के पानी में नहाने से त्वचा से जहरीले और नुकसानकारी तत्व और बैक्टीरिया को त्वचा से बाहर निकलते है और त्वचा जवां बन रहती है। ऐसा गर्म पानी के रोम छिद्रों के खुलने और मिनरल त्वचा के अंदर जाकर गहराई तक साफ करने के कारण होता है।
Image Source : Getty Images

यह मांसपेशियों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। नमक का पानी मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन को भी ठीक करता है। यह गठिया, शुगर या अन्य किसी चोट के कारण होने वाले मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन को भी ठीक कर देता है। अगर आपको मांसपेशियों में दर्द की समस्या है तो नियमित रूप से नमक के पानी से स्नान करें।
Image Source : Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।