ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे

खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप ब्यूटी पार्लर में घंटों में बिताएं। आपके घर में भी ऐसे पदार्थ मौजूद हैं जो आपकी त्वचा को खूबसूरत व गलैमरस बना सकते हैं।

 ओन्लीमाईहैल्थ लेखक
Written by: ओन्लीमाईहैल्थ लेखकPublished at: Apr 26, 2013

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे
1/7

महंगे ब्रैंड्स पर आप हज़ारों रूपये खर्च कर सकते हैं लेकिन क्या‍ कभी आपने आकर्षक त्वचा पाने के लिए प्राकृतिक उपाय अपनाने का प्रयास किया है? खूबसूरती के 6 घरेलू नुस्खे।   छाया: सखी

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे
2/7

अण्डे हैं कांतिमय त्वचा के लिए तैलीय त्वचा वालों को चेहरे पर अण्डे का सफेद भाग लगाना चाहिए। शुष्क त्वचा वालों को अण्डे का पीला भाग लगाना चाहिए। त्वचा के रोम छिद्रों को संकुचित करने के लिए अण्डे बहुत महत्वपूर्ण हैं और इनसे झुर्रियों से भी बचाव हो सकता है।   http://bit.ly/aANTs8

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे
3/7

क्रीमी मसाज का स्पर्श खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अपनी त्वचा के अनुरूप क्रीम चुनें। दो से तीन बड़े चम्मच से क्रीम लें और उससे चेहरे पर अपवर्ड सर्कुलर मूवमेंट में मसाज़ करें और जादू देखें।  इससे ना केवल आपकी त्वचा दमकेगी बल्कि चेहरे की शुष्कि भी खत्म हो जायेगी।   http://bit.ly/dv5On9

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे
4/7

फलों से निखारें सौंदर्य नीबू का रस, सेब का रस और अनानास के रस दमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे घरेलू नुस्खे हैं। जूस के मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर चेहरा धो लें।  फलों में एस्ट्रिन्जेन्ट और ब्‍लीचिंग के गुण होते हैं जिससे आपकी त्वचा पर प्राकृतिक निखार आयेगा।   http://bit.ly/bO5ECC

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे
5/7

बेदाग खूबसूरती के राज़ खोलें आपके चेहरे की खूबसूरती को अकसर ब्लैकहैड्स चार चांद नहीं लगने देते।  लेकिन हमारे पास इसका इलाज है।  पिसी हुई काली मिर्च और दही का पेस्ट चेहरे पर लगायें।  इसे 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें और पानी से त्वचा धो लें और फर्क देखें।

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे
6/7

आहार और त्वचा का अनोखा सम्बन्ध फाइबर की अधिक मात्रा वाले आहार, हरी सब्जि़यां और एण्टींआक्सिडेंट का प्रयोग करें क्योंकि इनसे त्वचा की आवश्यकता पूरी होती है।  ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार के बाहरी पदार्थ आपकी त्वचा के लिए तबतक लाभकारी नहीं होते जबतक कि आप स्वस्थ आहार नहीं लेते।   http://bit.ly/9n2d6A

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे

ग्लैमरस दिखने के घरेलू नुस्खे
7/7

गुलाबी त्वचा के लिए दूध और टमाटर एक साफ टमाटर को पीस लें और इसमें दो बड़े चम्मच दूध के मिला लें। इस मिश्रण को कम से कम 10 मिनट तक चेहरे पर लगायें। चेहरा पानी से धो लें। यह डीप क्लीन्ज़र की तरह काम करेगा और त्वचा को तैलीय होने से बचायेगा।

Disclaimer