Doctor Verified

दो टॉयलेट क्लीनर मिलाने से बनता है जहरीला रिएक्शन, जानें कैसे सेहत पर पड़ता है घातक असर?

दो टॉयलेट क्लीनर मिलाने से खतरनाक केमिकल रिएक्शन होकर जहरीली गैस बनती है, जो सांस, आंख और त्वचा पर गंभीर असर डाल सकती है। जानें क्यों यह गलती सेहत के लिए घातक है और सुरक्षित सफाई के लिए क्या सावधानियां जरूरी हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
दो टॉयलेट क्लीनर मिलाने से बनता है जहरीला रिएक्शन, जानें कैसे सेहत पर पड़ता है घातक असर?

घर की सफाई को आसान बनाने के लिए लोग अक्सर अलग-अलग टॉयलेट क्लीनर्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार सफाई के चक्कर में दो क्लीनर को एक साथ मिलाना गंभीर गलती साबित हो सकता है।दो टॉयलेट क्‍लीनर्स को म‍िलाना एक केमिकल रिएक्शन है, जो हवा में ऐसे जहरीले गैस छोड़ सकता है जो सांस, आंख और त्वचा पर घातक असर डालते हैं। खासकर ब्लीच और एसिड-बेस्ड क्लीनर्स को मिलाने पर क्लोरीन गैस जैसी खतरनाक गैस बनती है, जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं और अस्थमा या सांस की बीमारी वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। इस लेख में जानेंगे स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए दो टॉयलेट क्लीनर को म‍िलाने के नुकसान। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।


इस पेज पर:-


दो टॉयलेट क्‍लीलर म‍िलाने से जहरीली गैस बनता हैं- Toxic Gas Formation With Toilet Cleaners

toilet-cleaner-side-effects

जब ब्लीच वाले क्लीनर और एसिडिक क्लीनर को मिलाया जाता है, तो एक तेज केमिकल रिएक्शन होता है। डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि इससे क्लोरीन गैस, क्लोरामाइन (Chloramine) या अन्य विषैले धुएं बनते हैं। ये गैस हवा में फैलकर केवल कुछ सेकंड में ही नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती हैं। ये गैस आंखों से नजर नहीं आती, न ही इसकी सुगंध आती है, लेकिन शरीर तुरंत रिएक्ट करता है।

यह भी पढ़ें- पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर से फैल सकते हैं कीटाणु, ये हैं 5 नुकसान

सांस लेने में दिक्कत हो सकती है- Mixing Two Toilet Cleansers May Cause Breathing Problems

toilet-cleaner-side-effects-in-hindi

टॉयलेट में बनती जहरीली गैस सबसे पहले फेफड़ों को प्रभावित करती है। क्लोरीन गैस फेफड़ों की लाइनिंग को नुकसान पहुंचाती है, जिससे-

  • खांसी
  • सीने में जलन
  • सांस लेने में भारीपन
  • गले में जलन महसूस हो सकती है।

डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि लंबे समय तक यह एक्सपोजर से फेफड़ों में सूजन (Pulmonary Edema) की समस्‍या भी हो सकती है, जो मेडिकल इमरजेंसी है।

यह भी पढ़ें- क्या टॉयलेट सीट शेयर करने से भी हो सकता है STI? जानें डॉक्टर से

आंख और त्वचा पर असर- Eye & Skin Damage

  • ये जहरीली गैसें आंखों में जलन, रेडनेस और पानी आने जैसी समस्याएं पैदा करती हैं।
  • जहरीली गैस त्वचा पर पड़कर खुजली, जलन और रैशेज भी पैदा कर सकती है।
  • अगर गैस की मात्रा ज्यादा हो, तो त्वचा में जलन जैसा प्रभाव भी महसूस हो सकता है।

नर्वस सिस्टम पर भी प्रभाव पड़ता है- Impact On Nervous System

  • कई टॉयलेट क्लीनर्स में अमोनिया और ब्लीच जैसे केमिकल होते हैं, जिन्हें मिलाने पर बनने वाली गैसें चक्कर आना, कमजोरी, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याएं पैदा करती हैं।
  • लगातार ऐसी गैसों के संपर्क में रहना ब्रेन को ऑक्सीजन की कमी भी कर सकता है, जो बेहद खतरनाक है।

कैसे करें सुरक्षित सफाई?- Safe Cleaning Tips

  • कभी भी दो अलग-अलग टॉयलेट क्लीनर को मिलाकर इस्तेमाल न करें।
  • एक क्लीनर इस्तेमाल करने के बाद दूसरा लगाने से पहले 10-15 मिनट रुकें।
  • सफाई करते समय बाथरूम की खिड़कियां और वेंटिलेशन खुला रखें।
  • अगर गलती से गैस बन जाए, तुरंत वहां से बाहर निकलें और ताजी हवा लें।
  • सांस में तकलीफ होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

निष्कर्ष:

दो टॉयलेट क्लीनर्स को मिलाना एक खतरनाक गलती है। इससे बनने वाली जहरीली गैसें सिर्फ सांस और आंखों पर नहीं, बल्कि फेफड़ों और नर्वस सिस्टम पर भी गंभीर असर डालती हैं। थोड़ी सी सावधानी आपकी सेहत को बड़े जोखिम से बचा सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

Akshaye Khanna कभी Premature Baldness के कारण खो चुके थे कॉन्फिडेंस, जानें क्यों होती है ये मेडिकल कंडीशन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 09, 2025 16:17 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Dec 09, 2025 16:17 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS