जानें लीवर के लिए क्यों खतरनाक है सेंधा नमक, ऑलिव ऑयल और चकोतरा

- लीवर शरीर की गंदगी को साफ करने का काम करता है।
- यह शरीर के विशैले पदार्थ यानी टॉक्सिंस को बाहर निकालता है।
- इस प्रक्रिया को "लीवर क्लींजिंग" और "लिवर फ्लश" कहते हैं।
लीवर शरीर के टॉक्सिंस को शरीर से बाहर निकालने का काम करता है। यह स्वस्थ शरीर के लिए कई जरूरी पदार्थों का उत्पादन करता है। साथ ही यह कई दवाओं को मेटाबोलाइज करता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर शरीर को शुद्ध करने का काम करता है।
वैकल्पिक चिकित्सा के चिकित्सकों का मानना है कि "लीवर क्लींजिंग" और "लिवर फ्लश" की प्रक्रिया लीवर और गाल-ब्लैडर को स्वस्थ रखने का काम करती है। हालांकि, दोनों प्रक्रियाओं में खतरे हैं। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
इसे भी पढ़ेंः जानें, क्या है टाइप 2 फैटी लीवर
"लीवर क्लींजिंग" की प्रक्रिया
- इस प्रक्रिया में चकोतरा औऱ ऑलिव ऑयल का जूस पीया जाता है।
- सबसे पहले दो चकोतरा का जूस निकालकर उसे 2 कप साफ पानी में मिलाइए और उसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालिए।
- अब इस मिक्सचर को पी लीजिए।
- इस मिक्स ड्रिंक को अधिकतर लोग लीवर साफ करने के लिए पीते हैं।
- इस ड्रिंक को एक हफ्ते में तीन बार पीजिए।
- ऐसा चार हफ्तों तक करें।
- लीवर गाल-ब्लैडर फ्लश एक उन्नत और जटिल प्रक्रिया है।
सेंधा नमक का भी होता है इस्तेमाल
- कई लोग इस ड्रिंक को बनाने में चार टेबलस्पून सेंधा नमक, आधा कम ऑलिव ऑयल औऱ दो चकोतरा का इस्तेमाल करते हैं।
- इन अवयवों का इस्तेमाल 24 घंटे की अवधि के अंतराल पर किया जाता है।
- लेकिन बिना चिकित्सक परामर्श के इस तरीके से बने ड्रिंक का इस्तेमाल "लीवर क्लींजिंग" की प्रक्रिया के लिए ना करें।
ऑलिव ऑयल के साइड इफेक्ट
- अगर गलब्लैडर में पथरी की समस्या होती है तो ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट होते हैं।
- मिचली, उल्टी आना औऱ उदर मांसपेशियों में दर्द इस साइड इफेक्ट के लक्षण है।
- इस स्थिति में सर्जरी की जाती है।
इसे भी पढ़ेंः इन नुस्खों को अपनाएं और लिवर की समस्याओं से छुटकारा पाएं
डिहाइड्रेशन भी हो सकता है
- सेंधा नमक मेग्नेशियम सल्फेट का रुप है।
- इसे लीवर फ्लश की प्रक्रिया में यूज़ किया जाता है।
- लेकिन सेंधा नमक का इस औषधि के तौर पर यूज़ करने से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read more articles on Other disease in Hindi.

Source: ओन्ली माई हैल्थ सम्पादकीय विभाग Apr 07, 2017
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।