
आजकल की भागदौड़ की जिंदगी और ऑफिस में काम करने वाली लड़कियां छोटे बाल रखना अधिक पसंद करती हैं क्योंकि वह ना तो अच्छी तरह से बालों की केयर कर पाती हैं और ना ही उन्हें संभाल पाती हैं। लेकिन छोटे बालों का ये मतलब नहीं कि
आजकल की भागदौड़ की जिंदगी और ऑफिस में काम करने वाली लड़कियां छोटे बाल रखना अधिक पसंद करती हैं क्योंकि वह ना तो अच्छी तरह से बालों की केयर कर पाती हैं और ना ही उन्हें संभाल पाती हैं। लेकिन छोटे बालों का ये मतलब नहीं कि आप कोई और हेयर स्टाइल बना ही ना सकें। यदि आप भी छोटे बाल रखने की शौकीन है लेकिन साथ ही चाहती हैं कि आपका हेयर स्टाइल छोटे बालों में भी अलग लगे तो आप भी कई तरह के हेयर स्टाइल बनाकर औरों से अलग लग सकती हैं। तो आइए आपको बताते हैं छोटे बालों के स्टाइल।
मूवीस्टार वेव
मूवीस्टार की तरह सीधे बालों की चाह रखने वाले भी बड़ी आसानी से ऐसा लुक अपना सकते हैं। हेयर आइरन की मदद से वेव बना सकते हैं। चेहरे से दूर दूसरी तरफ इन्हें मोड़ दें।
टॉपनॉट
अपने सिर के ठीक ऊपर चोटी बनाने के लिए एक ब्रुश का इस्तेमाल करें। सभी छोटे और पकड़ में नहीं आने वाले बालों को स्प्रे की मदद से एकजुट कर लें और सिर के ऊपर एक गांठ बना लें और अब पिन की मदद से इसे बांध लें। जेल और स्प्रे की मदद से छोटे छोटे बालों को एक नया लुक दें। आप अपने सिर के सामने वाले बालों को सपाट रूप से काट भी सकते हैं।
विषम हिप्पी चोटी
अपने सूखे और घुंघराले बालों को सही लुक देने के लिए थोड़ा सा मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करें। एकतरफा मांग कर चोटी बना लें। अपने सिर के पीछे से तीन हिस्सों में अपने बालों को बांट लें और एक ढीली चोटी बना ले। चोटी बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कुछ बाल चोटी से बाहर रहे, ताकि आपको एक अलग तरह का लुक मिल सके।
![]()
बॉब कट का फैशन
यदि आप हॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह कुछ नई हेयर स्टाइल को ट्राय करने के इच्छुक है तो बॉब कट आपके लिए एक बेहतर हेयर कट हो सकता है। इस हेयर स्टाइल की खासियत यह है कि इसमें आपके बाल कंधे के थोड़े ऊपर तक मतलब कानों की लंबाई तक काटे जाते हैं, जिसका फायदा यह होता है कि बालों की लेंथ कम कर देने के कारण बाल घने और सुंदर लगते हैं।
बस हेयरस्टाइल का चुनाव करते समय ये ध्यान रखें कि वो आपके चेहरे पर कैसी लग रही है। ये हेयरस्टाइल आपको औरों से अलग दिखाती है।
Image Source- Getty
Read More Article on Hairstyle in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।