Women's Health: गर्भवती हैं तो भूलकर भी न करें इन 3 फलों का सेवन, रखें इन जरूरी बातों का खास ध्‍यान

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में जितना जरूरी संतुलित व पौष्टिक खाना खाने की जरूरत होती है, उतना ही कुछ चीजों के सेवन के प्रति सावधानी भी आवश्‍यक है। 

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Oct 29, 2019 16:59 IST
Women's Health: गर्भवती हैं तो भूलकर भी न करें इन 3 फलों का सेवन, रखें इन जरूरी बातों का खास ध्‍यान

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

गर्भवस्‍था के दौरान महिलाएं आम दिनों या फिर बाकियों की तरह हर चीज नहीं खा सकती हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे फल व सब्जियां होतीं हैं, जिन्हें अपने आहार में शामिल नहीं करना चाहिए। अब इन फलों या सब्जियों में क्‍या-क्‍या शामिल है, इसके लिए आपको डॉक्‍टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। क्‍योंकि जानकारी की कमी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।  गर्भावस्‍था में सेहतमंद रहने के लिए उचित आहार लेना बेहद जरूरी होता है। क्‍योंकि सही व पौष्टिक आहार पर ही बच्‍चे का स्‍वस्‍थ विकास और महिला का स्‍वास्‍थ्‍य निर्भर करता है। इसके साथ ही साथ गर्भवती महिला के खानपान से ही गर्भस्‍थ्‍य शिशु का भी शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है। आइए हम आपको यहां बताते हैं कि गर्भवती महिलाओं को कौन से फलों के सेवन से दूरी रखनी चाहिए। 

गर्भावस्था के दौरान इन फलों के सेवन बचें (Avoid These Fruits During Pregnancy)

गर्भावस्‍था में क्‍या खाए जाए से जरूरी यह जानना है कि क्‍या न खाया जाए। घर-परिवार की बुजुर्ग महिलाएं अपने अनुभव के आधार पर यह राय देती रहती हैं। चलिए जानते हैं कि गर्भावस्‍था में कौन सी सब्‍जियों और फलों से परहेज करना चाहिए। आइये जानें, गर्भवस्‍था के दौरान कौन-कौन से फल और सब्जियां ना खाएं।

पपीता खाने से बचें

कोशिश करें कि गर्भावस्था के दौरान पपीता ना खाए। पपीता खाने से प्रसव जल्दी होने की संभावना बनती है। पपीता, विशेष रूप से अपरिपक्व और अर्द्ध परिपक्व लेटेक्स जो गर्भाशय के संकुचन को ट्रिगर करने के लिए जाना जाता है को बढ़ावा देता है। गर्भावस्था के तीसरे और अंतिम तिमाही के दौरान पका हुआ पपीता खाना अच्छा होता हैं। पके हुए पपीते में विटामिन सी और अन्य पौष्टिक तत्वों की प्रचुरता होती है, जो गर्भावस्था के शुरूआती लक्षणों जैसे कब्ज को रोकने में मदद करता है। शहद और दूध के साथ मिश्रित पपीता गर्भवती महिलाओं के लिए और विशेष रूप से स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए एक उत्कृष्ट टॉनिक होता है।

अनानास न खाएं 

गर्भावस्था के दौरान अनानस खाना गर्भवती महिला के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक हो सकता है। अनानास में प्रचुर मात्रा में ब्रोमेलिन पाया जाता है, जो गर्भाशय ग्रीवा की नरमी का कारण बन सकती हैं, जिसके कारण जल्‍दी प्रसव होने की सभांवना बढ़ जाती है। हालांकि, एक गर्भवती महिला अगर दस्त होने पर थोड़ी मात्रा में अनानास का रस पीती है तो इससे उसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। वैसे पहली तिमाही के दौरान इसका सेवन ना करना ही सही रहेगा, इससे किसी भी प्रकार के गर्भाशय के अप्रत्याशित घटना से बचा जा सकता है।

इसे भी पढें: पौष्टिक खानपान के साथ गर्भावस्‍था में दांतों की सफाई भी है जरूरी, जानें क्‍यों?

अंगूर भी हो सकता है खतरनाक 

डॉक्‍टर गर्भवती महिलाओं को उसके गर्भवस्‍था के अंतिम तिमाही में अंगूर खाने से मना करते है। क्‍योंकि इसकी तासिर गरम होती है। इसलिए बहुत ज्‍यादा अंगूर खाने से असमय प्रसव हो सकता हैं। कोशिश करें कि गर्भावस्था के दौरान अंगूर ना खाए।

इसे भी पढें: नहीं बन पा रही हैं माँ तो आज से खाना शुरू करें ये 7 फूड्स, एक्सपर्ट से जानें क्यों हैं ये फायदेमंद

गर्भावस्था के दौरान जरूरी सावधनियां 

    • गर्भवती महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण सलाह ये होती है कि वो कच्‍चा या पाश्चरीकृत नहीं की हुई सब्जी और फल ना खाए।
    • इसके अलावा, ये भी महत्वपूर्ण है कि आप जो भी खाए वो अच्‍छे से धुला हुआ और साफ हो। ये गर्भावस्था के दौरान आपको संक्रमण से बचाने के लिए महत्वपूर्ण है।
    • फलों और सब्जियों को गर्भावस्था आहार का एक अभिन्न अंग माना जाता है। इसलिए जम कर खाए लेकिन साथ ही इन कुछ बातों का ध्‍यान भी जरूर रखें, और बचे रहे गर्भवस्‍था के जटिलताओं से बचाएं।

Read More Article On Women's Health In Hindi 

Disclaimer