
मरीज उन डॉक्टरों की सलाह अधिक मानते हैं जो खुद फिट होते हैं।
मरीज उन डॉक्टरों की सलाह अधिक मानते हैं जो खुद फिट होते हैं। अगर डॉक्टर फिट नहीं है, तो मरीज उनकी सलाह को अधिक गंभीरता से नहीं लेते। एक ताजा शोध में यह बात सामने आयी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की मेडिसिन शाखा के शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया है। इस शोध में डॉक्टरों को सलाह दी गयी है कि अगर वे चाहते हैं कि मरीज उनकी बातों को अधिक गंभीरता से लें तो उन्हें खुद की फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।