सिगरेट की लत छुड़ाएगी ई-सिगरेट, जानें क्या है ये और कैसे करती है फायदा

- सिगरेट की लत से छुटकारा दिलाने में ई-सिगरेट बहुत अच्छा विकल्प है।
- धूम्रपान छोड़ने के लिए आधुनिक ई-सिगरेट बहुत कारगार है।
- धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान छोड़ने में मदद करने में लगभग दोगुना प्रभावी है।
सिगरेट एक ऐसी लत है जिससे छुटकारा पाना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज के समय में अगर आंकड़ा देखें तो महिलाएं भी सिगरेट पीने में पुरुषों से पीछे नहीं है। लेकिन हाल ही में आई एक स्टडी में दावा किया गया है कि सिगरेट की लत से छुटकारा दिलाने में ई-सिगरेट बहुत अच्छा विकल्प है। शोध में दावा किया गया है कि 900 लोगों पर किए इस प्रयोग में इस बात का पता चला है कि निकोटिन की मदद से सिगरेट पीने की लत जल्दी छूट सकती है। अगर आप सिगरेट की लत छुड़ाने की एवज में लगभग 1 साल तक निकोटिन या ई-सिगरेट का सेवन करते हैं तो आपकी सिगरेट पीने की लत बिल्कुल छूट जाएगी।
अगर आप धूम्रपान छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं तो निकोटिन प्रतिस्थापन उपचार की तुलना में इलेक्ट्रोनिक सिगरेट, जिसे आम तौर पर ई-सिगरेट के रूप में जाना जाता है इस लक्ष्य को हासिल करने में आपकी मदद कर सकती है। एक बड़े क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों में इस बात का खुलासा हुआ है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, ई-सिगरेट निकोटिन प्रतिस्थापन उपचार की तुलना में धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान छोड़ने में मदद करने में लगभग दोगुना प्रभावी है।
इसे भी पढ़ें : सिगरेट से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं
ट्रायल में पाया गया कि ई-सिगरेट के 18 फीसदी उपयोगकर्ताओं को एक साल बाद धूम्रपान से निजात मिल गई जबकि निकोटिन प्रतिस्थापन उपचार अपना रहे केवल 9.9 फीसदी ऐसा कर पाने में कामयाब रहे। इस ट्रायल में 900 स्मोकर शमिल हुए थे, जिन्हें निकोटीन छोड़ने संबंधी अतिरिक्त थेरेपी भी मुहैया कराई गई। क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में प्रोफेसर व मुख्य शोधकर्ता पीटर हाजेक ने कहा, "धूम्रपान छोड़ने में मदद करने के लिए आधुनिक ई-सिगरेट की क्षम
इसे भी पढ़ें : ज्यादा ही नहीं कम स्मोकिंग भी सेहत के लिए हानिकारक!
हाजेक ने कहा, "हालांकि धूम्रपान करने वाले लोगों की बड़ी संख्या ने कहा कि उन्होंने ई-सिगरेट की मदद से सफलतापूर्वक धूम्रपान छोड़ दिया। वहीं स्वास्थ्य पेशेवर नियंत्रित ट्रायल से आए स्पष्ट प्रमाणों की कमी के कारण इसके उपयोग की सिफारिश को लेकर अभी भी असंतुष्ट हैं। अब इसमें बदलाव आ सकता है।" यह नया अध्ययन 886 धूम्रपान करने वाले लोगों पर किया गया, जो ब्रिटेन नेशनल हेल्थ सर्विस स्टॉप स्मोकिंग सेवाओं में शरीक हुए थे। यह अध्ययन निकोटिन प्रतिस्थापन उपचार की रेंज की तुलना में नई रीफिलेबल ई-सिगरेट की दीर्घकालिक प्रभावकारिता के परीक्षण के लिए किया गया था।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Health News In Hindi

Source: ओन्ली माई हैल्थ सम्पादकीय विभाग Feb 11, 2019
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।