
हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि धूम्रपान से अग्नाश्य कैंसर का खतरा हो सकता है।
धूम्रपान व शराब का सेवन करने वालों में ऐसा न करने वालों की तुलना में कम उम्र में अग्नाशय कैंसर की चपेट में आने का खतरा रहता है। एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। मिशिगन हेल्थ सिस्टम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अत्यधिक धूम्रपान करने वालों में 62 वर्ष के आसपास की उम्र में और अत्यधिक मद्यपान करने वालों में 61 वर्ष की उम्र में अग्नाशय कैंसर की समस्या देखी। जबकि ऐसा न करने वालों में लगभग एक दशक बाद 72 वर्ष की औसत आयु में यह समस्या उभरी।
[इसे भी पढ़े: धूम्रपान छोड़ने के लिए योग करें]
अग्नाशय कैंसर के 811 मरीजों पर आधारित यह अध्ययन बताता है कि इस तरह की आदतों से कम उम्र में ही आप इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
[इसे भी पढ़े :धूम्रपान का फेफड़ों पर प्रभाव]
अग्नाशय कैंसर का जल्द पता लग पाना बहुत मुश्किल है और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के जीवित बचने की दर बहुत कम होती है। जब तक इस कैंसर का पता लग पाता है तब तक वह शरीर के अन्य अंगों तक पहुंच चुका होता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।