
एक नए शोध में कोक और पेप्सी में एल्कोहल होने के प्रमाण मिले हैं।
अगर आप एल्कोहल से बचने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स का लुत्फ उठाते हैं तो सावधान हो जाईए क्योंकि कोल्ड ड्रिंक्स में भी एल्कोहल होता है। जी हां, एक रिसर्च में सामने आया है कि कोला व पेप्सी में अल्कोहल के अंश होते हैं।
इस अध्ययन के अनुसार दुनिया के कई प्रमुख ब्रांड जैसे कि कोका कोला और पेप्सी कोला आदि में एल्कोहल मौजूद होने के प्रमाण मिले हैं जबकि कई सस्ते कोल्ड ड्रिंक्स में एल्कोहल नहीं पाया गया है।
इस रिपोर्ट के अनुसार प्रति लीटर शीतल पेय पदार्थ में एल्कोहल की मात्रा हालांकि 10 मिलीग्राम से भी कम पाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन 19 शीतल पेय पदार्थों का परीक्षण किया गया था उसमें दस कोल्ड ड्रिंक्स में एल्कोहल की मात्रा पाई गई है। इनमें कोका कोला, पेप्सी कोला, कोका कोला क्लासिक लाइट एंड कोक जीरो शामिल है।
पढ़ें : हैंगओवर से बाहर आने के टिप्स
फ्रांस में कोका कोला के वैज्ञानिक निदेशक माइकल पेपिन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संभव है कि कोका कोला को बनाने की गुप्त रेसिपी में अल्कोहल की मात्रा का उपयोग किया जाता हो। हालांकि श्री पेपिन ने कहा कि कोका कोला को सरकारी प्रशासन ने एक 'सॉफ्ट' ड्रिंक के रूप में पहचान दी है।
इसके अलावा पेप्सी के प्रवक्ता ने डेली मेल के हवाले से कहा, कुछ सॉफ्ट ड्रिंक्स में अल्कोहल की न्यूनतम मात्रा का उपयोग किया जाता है, लेकिन पेप्सी कोला में अल्कोहल का उपयोग नहीं किया जाता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।