
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के डॉक्टरों ने छह पैर वाले बच्चे का सफल ऑपरेशन किया।
कराची अस्पताल में डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान में जन्में छह पैर वाले बच्चे के अतिरिक्त पांव निकाल दिए। बच्चे का जन्म छह पांवों के साथ ही हुआ था। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के चिकित्सकों ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और यह दो घंटे में पूरा हो गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे की हालत अच्छी है।
जीयो टीवी के मुताबिक एक एक्स-रे टेक्नीशियन की पत्नी ने सप्ताह भर पहले इस शिशु को जन्म दिया था।
डॉक्टरों के मुताबिक वंशानुगत रोग के कारण बच्चे का जन्म अतिरिक्त पांवों के साथ हुआ था।
बच्चे के परिवार वाले काफी खुश हैं। बच्चे के पिता इमरान शेख ने कहा कि वह बच्चे के इलाज के लिए सरकार के आभारी हैं। बच्चे के परिवार वाले काफी गरीब परिवार से हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।