
Eyes and Head Pain Causes in Hindi: सिर और आंखों में दर्द होना दोनों ही बेहद आम समस्याएं हैं। आजकल अधिकतर लोग सिर और आंखों के दर्द से परेशान हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो आंखों और सिर दोनों के दर्द का सामना कर रहे हैं। आंखों और सिर दोनों में एक साथ दर्द होना आपके दैनिक कार्यों को प्रभावित कर सकते हैं। इनका आपके कार्यों पर बुरा असर पड़ सकता है। वैसे तो सिर और आंखों में दर्द कई कारणों की वजह से हो सकता है। लेकिन जब आंखों और सिर दोनों में एक साथ दर्द होता है, तो इसके पीछे गंभीर कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं आंखों और सिर में दर्द होने के कारणों के बारे में-
सिर और आंखों में दर्द के कारण- Causes of Eyes and Head Pain in Hindi
1. माइग्रेन
माइग्रेन इन दिनों होने वाली सबसे आम समस्या है। इसके कारण हमें कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। अगर एक बार माइग्रेन शुरू हो गया, तो यह करीब तीन दिनों (72 घंटों) तक रूक-रूक परेशान करती रहती है। माइग्रेन से प्रभावित होने पर आपका आधा सिर और आंखों के पीछे तेज दर्द और टिस मारता रहता है। धीरे-धीरे यह दर्द सिर के पिछले हिस्से को भी प्रभावित करने लग जाता है। माइग्रेन में सिर और आंखों में दर्द के साथ-साथ उल्टियां, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, गंध, आवाज से परेशानी और उबकाई होने लगता है।
इसे भी पढ़ें - चक्कर आने या सिर घूमने (वर्टिगो) की समस्या में फायदेमंद हैं ये 3 योगासन, जानें कैसे करना है अभ्यास
2. क्लस्टर सिरदर्द
आंख और सिर में एक साथ दर्द होने का कारण क्लस्टर सिरदर्द भी हो सकता है। यह काफी पीड़ायादी दर्द है। क्लस्टर सिरदर्द से प्रभावित व्यक्ति को बार-बार दौरे पड़ सकते हैं। क्लस्टर सिरदर्द का उपचार इसकी गंभीरता के आधार पर किया जाता है।
3. साइनस बढ़ना
साइनस की परेशानी बढ़ने पर भी आपके आंखों और सिर में एक साथ दर्द शुरू हो सकता है। इसके अलावा साइनस की वजह से नाक, गाल और आंखों के पीछे तीव्र दर्द होने लगता है। साइनस का संक्रमण इस दर्द का बहुत ही आम कारण (साइनुसाइटिस) दर्द का एक आम कारण है, जिसमें आंखों के पीछे सिर में होने वाला दर्द शामिल है। कई लोग साइनस को माइग्रेन का दर्द समझकर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन इस समस्या को नजरअंदाज करने से आपकी कई अन्य परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसलिए साइनस संक्रमण का समय पर इलाज बहुत ही जरूरी होता है
4. ग्लूकोमा
आंखों और सिर में बार-बार दर्द होना ग्लूकोमा की निशानी भी हो सकती है। इसलिए इस परेशानी को अनदेखा न करें। ग्लूकोमा आंखों से जुड़ी एक ऐसी परेशानी है, जिससे आपकी दृष्टि तंत्रिका प्रभावित हो सकती है। यह आपके परिधीय दृष्टि को नुकसान पहुंचा सकती है। धुंधली दृष्टि के काण अंधेरे के प्रति संवेदनशीलता और प्रकाश स्रोतों के चारों ओर चमकदार गोले दिखते हैं। ग्लूकोमा को साधारण भाषआ में काला मोतिया भी कहते हैं। वहीं, मेडिकल भाषा में इसे एक्यूट एंगल-क्लोज़र ग्लूकोमा (Acute Angle Closure Glaucoma) भी कहा जाता है।
5. स्क्लेराइटिस
स्क्लेराइटिस से ग्रसित व्यक्ति के सिर और आंखों के पीछे तीव्र दर्द हो सकता है। यह बीमारी नेत्रगोलक (स्क्लेरा) की बाहरी परत को प्रभावित करता है। इसकी वजह से आंखों के पीछे गंभीर सूजन और दर्द हो सकता है। यह एक ऑटो इम्यून बीमारी है, जिसमें सिर में दर्द के साथ-साथ आंखें लाल या गुलाबी आंख हो जाता है। इसके अलावा आंखों से आंसू आना, दृष्टि धुंधली होना और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें - क्या चाय पीने से वाकई दूर हो जाता है सिर दर्द? डायटीशियन से जानें इसके फायदे और नुकसान
6. ऑप्टिक न्यूराइटिस
ऑप्टिक न्यूराइटिस से ग्रसित व्यक्ति के सिर और आंखों के पीछे तीव्र दर्द हो सकता है। इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति के दृष्टि तंत्रिका में सूजन होने लहती है। इसमें सिर और आंखों के पीछे दर्द होने के साथ-साथ धुंधली दृष्टि, रंग पहचानने में परेशानी, फ़्लोटर, उबकाई और देखने में परेशानी हो सकती है। इसलिए अगर आपको सिरदर्द के साथ-साथ आंखों में दर्द का अनुभव हो, तो अपना तुरंत इलाज कारएं। ताकि आंखों की गंभीर परेशानी से बचा जा सके।
7. ग्रेव्स रोग
ग्रेव्स डिजीज एक ऑटोइम्यून समस्या है। इसका संबंध थायरॉइड ग्रंथियों की असामान्यताओं से होता है। ग्रेव्स रोग होने पर आंखों और सिर में दर्द के साथ-साथ आंखों का बाहर आना, पलकों का पीछे हट जाना, आंखों को घुमाने में परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
आंखों और सिर में एक साथ दर्द होने की कई वजह हो सकती हैं। इसलिए इस तरह की परेशानी को नजरअंदाज करने से बचें। अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी महसूस होती है, तो डॉक्टर से समय पर संपर्क करें।