
आप अपने दैनिक आहार योजना में कार्बोहाइड्रेट युक्त खाने की मात्रा को कम करके मोटापा पर नियंत्रण पा सकते हैं।
जंक फूड और फास्ट फूड के प्रयोग से मोटापा आम समस्या बन गया है और मोटापे को बढाने में खाने में पाया जाने वाले कार्बोहाइड्रेट का बहुत योगदान होता है।
अधिक कार्बोहाइड्रेट युक्तू खाना जैसे, रोटी, केक और आलू आदि खाने से मोटापे का खतरा और बढ जाता है। आप अपने खाने में कार्बोहाइड्रेट युक्त खाने का परहेज करके वजन कम कर सकते हैं। लेकिन कार्बोहाइड्रेट की मात्रा खाने में एकदम से कम करने पर दिमाग पर इसका बुरा असर पडता है। खाने में नियमित रूप से सब्जी, फल, सूप, जूस और खीरे के सलाद का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से शरीर के वजन में बढोतरी नहीं होगी। इससे आपको ताकत मिलेगी तथा बढे हुए पेट में भी कमी आएगी।
क्या होता है कार्बोहाइड्रेट
कार्बोहाइड्रेट एक कार्बनिक पदार्थ है जिसमें कार्बन, हाइड्रोजन व ऑक्सीजन होते हैं। इसमें हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात जल के समान होता है। कार्बोहाइड्रेट शरीर को गर्मी और चर्बी प्रदान करने के लिए कार्य करता है। शरीर को कार्बोहाइड्रेट दो प्रकार से प्राप्त होते हैं पहला माडी (स्टासर्च) के रूप में दूसरा शुगर के रूप में। गेहूं, ज्वार, मक्का , बाजरा, मोटे अनाज, चावल, दाल और जडों वाली सब्जियों में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट को माडी कहा जाता है।
केला, अमरूद, गन्ना, चुकंदर, खजूर, छुआरा, मुनक्का, अंजीर, शक्कर, शहद, मीठी सब्जियां तथा सभी मीठे खाद्य पदार्थों में अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो कि अत्यधिक शक्तिशाली और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। शरीर में इनकी अधिकता से अनेक खतरनाक बीमारियां जैसे- अतिसार, मधुमेह आदि रोग हो जाते हैं और कार्बोहाइड्रेट युक्त खाना खाने से वजन बहुत तेजी से बढता है।
कार्बोहाइड्रेट के सेवन से फायदे
खाने में कार्बोहाइड्रेट की 20 ग्राम की मात्रा के सेवन करने से शरीर में उर्जा बनी रहती है क्योंकि कार्बोहाइड्रेट शरीर के लिए उर्जा का मुख्य स्रोत होता है। कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन करने से दिमाग में ग्लूकोज की मात्रा पर्याप्त रूप से बनी रहती है दिमाग अच्छे से काम करता है। कार्बोहाइड्रेट युक्त खाने का सेवन करने से ब्लड में शुगर का स्तर सामान्य रहता है जिससे कम भूख लगती है।
कार्बोहाइड्रेट न खाने के नुकसान
कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार खाने से मोटापा बढता है, इस वजह से कई लोग इसका सेवन कम कर देते हैं या बंद कर देते हैं उन लोगों के दिमाग पर इसका असर पडता है। क्योंकि कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार न लेने से मस्तिष्क को पर्याप्ता मात्रा में ग्लूकोज नहीं मिल पाता है। इस स्थिति में दिमाग की याददाश्त व सोचने-विचारने की शक्ति कमजोर हो जाती है।
कैसे कम करें डाइट में कार्बोहाइड्रेट
आप अपने दैनिक आहार योजना में कार्बोहाइड्रेट युक्त खाने की मात्रा को कम करके मोटापा पर नियंत्रण पा सकते हैं। खाने में अधिक कार्बोहाइड्रेट युक्त चीजों के प्रयोग से परहेज करें। लेकिन एकदम से डाइट में से कार्बोहाइड़्रेट्स न लेना बिल्कुल गलत है। कई बार लोग यह सोचते हैं कि कार्बोहाइड्रेट्स फैट बढ़ाने के सिवा और कुछ नहीं करता। जबकि इनसे हमें जरूरी अमाउंट में एनर्जी मिलती है। इसके लिए आप ब्रेड, चपाती वगैरह के ऑप्शन पर जा सकते हैं। इसंलिए नियमित रूप से खाने में कम कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार सब्जी, फल, सूप, जूस और खीरे के सलाद आदि का सेवन कीजिए।
Read More Article On Weight-Loss in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।