पीरियड्स यानि कि मासिक धर्म में भले ही महिलाओं को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है लेकिन साफ सफाई भी इस वक्त की एक बहुत जरूरी चीज है।
पीरियड्स यानि कि मासिक धर्म में भले ही महिलाओं को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है लेकिन साफ सफाई भी इस वक्त की एक बहुत जरूरी चीज है। इस दौरान साफ सफाई के अभाव में महिलाएं कई रोगों की शिकार हो सकती हैं। सही तरीके से सफाई न होना भी रैशेज का प्रमुख कारण भी है। इसलिए महिला को इन दिनों में सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सफाई रखने से किसी भी तरह के बैक्टीरिया नहीं होते हैं। आज वर्ल्ड मेंसुरेशन हाइजीन डे (World Menstrual Hygiene Day) के मौके पर हम आपको साफ सफाई बरतने के कुछ तरीके बता रहे हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।