Weight Gain Diet Plan for Skinny Girls in Hindi: अगर आप बहुत दुबली-पतली और कमजोरी हैं, तो इस डाइट प्लान को फॉलो कर सकती हैं।
Weight Gain Diet Plan for Skinny Girls in Hindi: एक तरफ जहां अधिकतर लड़कियां अपने बैली फैट और बढ़ते वजन से परेशान हैं। वहीं, कुछ लड़कियां ऐसी भी है, जो अंडरवेट हैं और अपने वजन को बढ़ाना चाहती हैं। अकसर लड़कियां फिट और हेल्दी रहने के लिए, अपने वजन को बढ़ाने के लिए कई तरकीबें अपनाती हैं। वजन बढ़ाने के लिए लड़कियां प्रोटीन पाउडर का सहारा ले सकती हैं। इसके अलावा कुछ लड़कियां वजन बढ़ाने (Weight Gain Tips in Hindi) के लिए फास्ट फूड्स तक का सहारा ले लेती हैं। लेकिन अगर आप एक प्रॉपर डाइट फॉलो करेंगी, तो आपका वजन अधिक तेजी और हेल्दी तरीके से बढ़ सकता है। डाइट प्लान को फॉलो करने से आप हेल्दी तरीके से अपने वजन को बढ़ा सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान क्या है? या फिर पतली लड़कियां वजन बढ़ाने के लिए कौन सा डाइट प्लान फॉलो करें? (Diet Plan for Weight Gain in Hindi)
वजन बढ़ाने के लिए आप रोज सुबह खाली पेट एक गिलास दूध के साथ उबले हुए अंडे खा सकते हैं। 2 उबले हुए अंडे, केले और बादाम खाने से आपको अपना वजन बढ़ाने में मदद मिल सकती है। इससे आपको सही मात्रा में प्रोटीन और विटामिन्स मिलेंगे।
अकसर लोग ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं। लेकिन अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको ब्रेकफास्ट जरूर करना चाहिए। वजन बढ़ाने के लिए आप ब्रेकफास्ट में एक कप दही के साथ भरवा परांठे खा सकते हैं। आप किसी सब्जी या फिर पनीर के परांठे खा सकते हैं। इसके अलावा आप सांभर, डोसा, या मूंग की दाल के चीले भी खा सके हैं। ब्रेड में आमलेट लगाकर खाने से भी आफका वजन बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में वजन बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये डाइट प्लान, दुबले-पतले शरीर से मिलेगा छुटकारा
मिड मॉर्निंग में भी कुछ न कुछ खाना बहुत जरूरी होता है। सर्दियों के मौसम में आप मिड मॉर्डिंग में मूंगफली या तिल की चिक्की खा सकते हैं। इसके अलावा आप ड्राई फ्रूट्स चिक्की खा सकते हैं। मिड मॉर्निंग में मुट्ठी भर बादाम खाना भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।
वजन बढ़ाने के लिए आपको हैवी लंच करना चाहिए। अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो लंच में 2 कटोरी सब्जी, चिकन या फिश, दही, एक कप दाल, एक कप चावल और 2 रोटी खा सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने लंच में एक कप स्प्राउट्स और सलाद भी शामिल कर सकते हैं।
स्नैक्स में आप फुल फैट मिल्क ले सकते हैं। आप चाहें तो इसके साथ पोहा या फिर मखाने भी खा सकते हैं। इससे आपको वजन बढा़ने में काफी मदद मिल सकती है। ड्राई फ्रूट्स को भी स्नैक्स में शामिल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- वजन बढ़ाने के लिए डाइट: दुबले-पतले लोग 1 महीने तक फॉलो करें ये डाइट, बढ़ने लगेगा वजन
वजन बढ़ाने के लिए आप रात को एक कटोरी चिकन, मिक्स वेजिटेबल सूप, 2 रोटियां और 2 कप सब्जियां खा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने डिनर में 1 कप दाल, एक कप चावल और सलाद भी दे सकते हैं। सोते समय आप एक गिलास दूध पी सकते हैं। हल्दी वाला दूध पीना फायदेमंद हो सकता है।
Diet Plan for Weight Gain in Hindi: अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो इस डाइट प्लान को फॉलो कर सकते हैं। अगर कुछ समय तक इस डाइट प्लान को फॉलो करने के बाद भी आपका वजन नहीं बढ़ता है, तो आप डाइटीशियन की मदद ले सकती हैं। क्योंकि डाइटीशियन आपकी हेल्थ कंडीशन को ध्यान में रखकर डाइट प्लान बनाते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।