तेजी से बदलती जीवनशैली और खान-पान की खराब आदतों के कारण सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी गंजेपन की समस्या से परेशान हो रहे हैं।
तेजी से बदलती जीवनशैली और खान-पान की खराब आदतों के कारण सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी गंजेपन की समस्या से परेशान हो रहे हैं। गंजापन पुरुषों के बीच होने वाली एक आम समस्या है, इस स्थिति में में या तो पुरुषों के सिर पर बाल नहीं होते या फिर बेहद कम बाल होते हैं। कभी-कभार उनके सिर पर चांद जैसी आकृति बन जाती है, जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कम उम्र में बालों का झड़ जाना अपने साथियों के बीच शर्मिंदगी का अहसास दिलाता है, जिसके कारण बहुत से लोग टोपी पहनने लगते हैं। यह स्थिति अधिकतर पुरुषों में होती है। आमतौर पर पुरुषों में गंजेपन के लिए मेल हार्मोन को दोषी माना जाता है। गंजापन अनुवांशिक भी होता है और इसका असर पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है। अगर आप भी सिर पर बने चांद या फिर सिर के बीच बाल झड़ने की समस्या से परेशान हो चुके हैं और कई चीजों के प्रयोग के बाद भी बाल नहीं आ रहे तो हम आपको ऐसे 5 घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है, जिसके जरिए आप इस स्थिति से बच सकते हैं।
अरंडी के तेल को गंजापन दूर करने की सबसे ताकतवर औषधि के रूप में माना जाता है। अरंडी का तेल मॉस्चराइजिंग एजेंट के रूप में काम करता है। अरंडी का तेल बाल और त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आपको करना ये है कि अपनी हथेली पर थोड़ा सा अरंडी का तेल लें और उससे सिर पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें। ऐसा करने से न केवल बालों की जड़ों को पोषण मिलेगा बल्कि जल्द ही आपके सिर पर बाल भी उगने लगेंगे।
इसे भी पढ़ेंः बाल भी खोलते हैं आपकी सेहत से जुड़े कई राज, जानें क्या कहते हैं आपके बाल
प्याज में पाया जाने वाला सल्फर हमारे सिर में रक्त के प्रवाह में तेजी लाता है। इसके लिए आपको प्याज को काट कर उसका जूस निकालना है। उसके बाद उसमें शहद की कुछ बूंदे मिला लें। दोनों के मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से बालों की जड़ में रक्त संचार बढ़ा जाएगा और फंगस व बैक्टीरिया की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। ऐसा करने से गंजेपन की बीमारी भी ठीक हो सकती है।
हर्बल पौधे के रूप में मशहूर ऐलोवेरा बाल और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐलोवेरा जेल बालों को बढ़ाने में काफी मदद करता है। इसके लिए आपको करना केवल ये है कि रोजाना थोड़ा सा ऐलोवेरा जेल सिर पर लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको जल्द ही असर दिखने लगेगा। एलोवेरा से बालों की जड़ में बंद छिद्र फिर से खुल जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना रोक देगा नीम के पत्तों से तैयार शैम्पू, तेल और हेयरपैक, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका
नींबू बालों के झड़ने-गिरने, रूसी को खत्म करने, सूखे बालों जैसी समस्याओं में बेहद काम आता है। इसके लिए आपको करना ये है कि नींबू के रस को तेल में मिला कर लगाएं और उससे सिर की मालिश करें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको जल्द ही परिणाम देखने को मिलेंगे।
दही बालों के लिए कंडीशनर के रूप में काम करता है। यह न केवल गंजेपन की समस्या को दूर करता है बल्कि बालों को झड़ने-गिरने से भी रोकता है। नियमित रूप से दही का मास्क लगाने से बेहतर परिणाम सामने आते हैं।
Read More Articles On Hair Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।