इस गर्मी के मौसम में रोजे रखते वक्त अपने सेहत के बारे में जरूर सोचें और इफ्तार में उन चीजों का सेवन करें, जो कि शरीर के लिए इम्यूनिटी बूस्टर भी हो।
रमजान का पाक महीना चल रहा है। इस दौरान मुस्लिम मान्यता वाले ज्यादातर लोग रोजा रखते हैं। वे दिन भर कुछ भी खाते-पीते नहीं हैं और शाम को इफ्तार के दौरान अपना रोजा खोलते हैं। इस बार के रोजे बाकी कई बार की तुलना में थोड़ा ज्यादा कठिन लग सकते हैं क्योंकि अप्रैल और मई की शुरुआती गर्मी शरीर से पोषक-तत्वों और पानी को खींच लेती है। साथ ही इस मौसम में लू लगने का डर भी बहुत ज्यादा होता है। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के चलते भी लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर है। ऐसे में जरूरी ये है कि अगर कोई व्यक्ति रोजा रख भी रहा है, तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ऐसा करे। इसके साथ ही खाने में कुछ ऐसे इम्यूनिटी बूस्टर चीजों को सम्मित करें, जो कि दिन भर की खोई हुई एनर्जी को बैलेंस करते हुए, इम्यूनिटी बढ़ाने में हमारी मदद करें। तो, आइए आज हम आपको 3 हेल्दी इफ्तार रेसिपी बताते हैं, जो कि इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ वजन घटाने (Weight loss recipe) में भी मदद करते हैं।
पालक सलाद (Palak Salad Recipe) के फायदे की बात करें, तो पालक सलाद मेटाबोलिज्म को ठीक करता है और पाचनतंत्र को नियंत्रित करता है। इस तरह ये वजन घटाने में तेजी से मदद करता है। ये शरीर में सूजन को कम करता है और मूड स्विंग्स को भी ठीक करने में मदद करता है। ये सलाद प्रोटीन और कार्ब्स से भी भरपूर है, जो कि शरीर में एनर्जी बनी रहती और ये दिन भर शरीर में रहने वाली कमजोरी को भी दूर करता है। इसके साथ ही ये शरीर को अंदर से ठंडा रखने में भी मदद करता है। पालक सलाद बनाने के लिए आपको चाहिए
इसे भी पढ़ें : 6 फ्लेवर वाली ये 'उगादी पचड़ी' डिश है गर्मियों के लिए बहुत फायदेमंद, जानें इसकी रेसिपी और फायदे
अनार और तुलसी का स्मूदी शरीर को अंदर से ठंडा करने का काम करता है। ये वजन घटाने के लिए (Weight loss Recipe)बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें सब्जा के बीज (तुलसी के बीज) हैं, जो कि मेटाबोलिज्म को तेज करके वेट लॉस के प्रोसेस में तेजी लाता है। साथ ही अनार में फाइबर, विटामिन के,सी, और बी, आयरन, पोटेशियम, जिंक और ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो आपको स्वस्थ्य को सही रखने में मदद करते हैं। ये शरीर में खून की कमी को दूर करता है और अंदर से शरीर को मजबूत बनाता है। इसे बनाने के लिए
इसे भी पढ़ें : अंडे और दूध का सेवन एक साथ करने से सेहत को हो सकते हैं ये 5 नुकसान, जानें जरूरी सावधानियां
ऑयल फ्री कॉर्न सैंडविच (oil free corn sandwich) खाने में जितना टेस्टी होता है, उतना ही ये वजन घटाने में भी मददगार है। इस सैंडविच को बनाने के लिए मकई के दाने का इस्तेमाल होता है, जो कि फाइबर और कई प्रकार के विटामिन से भरपूर है। इसे खाने से आपके वजन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ना ही आपका कोलेस्ट्रोल और फैट बढ़ेगा। इसे बनाने के लिए
तो, इस बार रोजे के दौरान भी अपने सेहत का रखें ध्यान और किसी भी तरह से शरीर को कमजोर व बीमार पड़ने न दें। ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर का कमजोर पड़ना आपको कोरोना का शिकार भी बना सकती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।